24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: भद्दा कमेंट करने वाले को जरीन खान की धमकी— ऐसा चांटा मारुंगी कि जबड़ा टूट के गिरेगा…

जरीन ने यहां तक कह दिया कि ऐसा चांटा मारुंगी कि जबड़ा टूट के कहां गिरेगा पता भी नहीं चलेगा। ये युवक जरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भद्दे कमेंट करता

3 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 19, 2018

Zarine Khan and Ranvijay Singh

Zarine Khan and Ranvijay Singh

मुंबई। हेट स्टोरी 3 की एक्ट्रेस जरीन खान ने एक शख्स को आॅनएयर शो में एक युवक को जमकर खरी—खोटी सुनाई। जरीन ने यहां तक कह दिया कि ऐसा चांटा मारुंगी कि जबड़ा टूट के कहां गिरेगा पता भी नहीं चलेगा। ये युवक जरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भद्दे कमेंट करता है। यह युवक जरीन के लिए अपशब्दों का ही प्रयोग नहीं करता बल्कि रेप की धमकी भी देता है।

ये सारा माजरा एमटीवी के नए शो 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' में सामने आया। इस शो की मेहमान बनीं जरीन खान के सामने उस युवक को लाया गया जो उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गंदे—गंदे कमेंट करता था। शो के दौरान जरीन ने इस युवक को आड़े हाथों लिया।

जरीन के सामने जब उस युवक को खड़ा किया गया तो उन्होंने कहा, 'कुछ तो बोलो (सामने लगी स्क्रीन पर युवक के कमेंट पढ़ते हुए) ये सब आपके लिखे हुए हैं। तुम अपने माता—पिता का सम्मान नहीं करते हो। तुम अकेले रहकर पागल हो गए हो क्या? आपमें क्या है.... कौन पहचानता है तेरे को? इसे डॉक्टर की जरूरत है। दूं एक तमाचा मुंह पर अभी... हाथ है ना मेरा, तेरे मुंह से बड़ा है, जबड़ा टूट के गिरेगा पता भी नहीं चलेगा...। शो के होस्ट रणविजय सिंह भी बीच—बीच में युवक को डांट लगाते नजर आए।'

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने पर ट्रोल किया गया हो। अक्सर देखने में आता है कि बोल्ड फोटो, बोल्ड वीडियो या धर्म के नाम पर लोग एक्ट्रेसेज के साथ गलत तरीके से पेश आते हैं। ट्रोल की भीड़ में कोई भी कुछ भी लिख जाता है। मकसद होता है उनको नीचा दिखाना। इसी चलन पर एमटीवी के शो में होस्ट और गेस्ट का गुस्सा देखने को मिला।

आपको बता दें कि जरीन खान ने सलमान खान के साथ 'वीर' मूवी से डेब्यू किया था। इसके बाद जरीन के खाते में ज्यादातर मूवीज ऐसे ही आईं जो उनके बोल्ड अवतार को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने वाली थी। इनमें वजह तुम हो, अक्सर 2, हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्में प्रमुख हैं।