scriptप्रतिभाओं, वरिष्ठजनों सहित 120 का सम्मान | 120 honors including talents, senior people | Patrika News

प्रतिभाओं, वरिष्ठजनों सहित 120 का सम्मान

locationउदयपुरPublished: Jan 07, 2019 01:54:06 am

Submitted by:

Pankaj

बड़ीसादड़ी जैन मित्र मण्डल का वार्षिक समारोह, व्यक्तित्व निखार का मापदण्ड आलोचना -कटारिया

120 honors including talents, senior people

प्रतिभाओं, वरिष्ठजनों सहित 120 का सम्मान

पंकज वैष्णव. उदयपुर . बड़ीसादड़ी जैन मित्र मण्डल की ओर से रविवार को वार्षिक सम्मान समारोह सेक्टर 4 स्थित वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान में हुआ। समारोह में प्रतिभाओं, वरिष्ठजनों, तपस्वियों, रक्तदाताओं, सहित 120 जनों का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों को बड़ीसादड़ी जैन मेरिट अवार्ड से भी नवाजा गया।
समारोह के अधिपति शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया थे। अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने की। समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि आलोचनाएं व्यक्ति को निखारने का मापदण्ड है। मण्डल अध्यक्ष श्याम नागौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव अरविन्द जारोली ने बताया कि 6 विद्यार्थियों को बड़ीसादड़ी जैन मेरिट अवार्ड, 4 को विद्यारत्न अवार्ड दिया गया। इसके अलावा 52 विद्यार्थियों का सम्मान किया। इसके अलावा 18 तपस्वियों, 7 वरिष्ठजन और 33 रक्तदाताओं को सम्मान दिया गया। मण्डल निदेशक फतहसिंह मेहता ने विचार रखे। संचालन दीपक मोगरा, प्रतिभा मेहता ने किया। उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने आभार जताया।
इन्हें मिले अलंकरण

समारोह में अधिवक्ता प्रेमचन्द मोगरा को समाजरत्न अलंकरण, चिकित्सक डॉ. करणसिंह मोगरा को समाज गौरव अलंकरण, शिक्षाविद् डॉ. प्रकाशचन्द कंठालिया, डॉ. मदनलाल पितलिया को समाज भूषण अलंकरण, कर सलाहकार राकेश मेहता, सुभाष मेहता को समाज निधि अलंकरण, दीपक कंठालिया, राजेश मोगरा को युवा गौरव अलंकरण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कपिला कंठालिया को शिक्षा गौरव अलंकरण, रमेश व पुष्पा मारू को आदर्श दम्पत्ति अलंकरण दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो