
मंत्री बाबू लाल खराड़ी
राजस्थान के उदयपुर की गोगुंदा तहसील में सरकार की ओर से 22 विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों के अतिरिक्त अन्य विकास कार्य आवश्यकता, उपादेयता एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किए जा सकेंगे।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में वर्ष 2024-25 में 22 विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होते ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा जनजाति भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत 25 विकास कार्यों के लिए 1.72 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि गोगुन्दा में वर्ष 2023-24 के दौरान 52 कार्यों के लिए 625.87 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 22 कार्यों हेतु 146.76 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसका विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
Published on:
25 Mar 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
