23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस तहसील के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1.46 करोड़ की लागत से होंगे 22 विकास कार्य

राजस्थान की इस तहसील में 1.46 करोड़ की लागत से 22 विकास कार्य किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
babulal kharadi

मंत्री बाबू लाल खराड़ी

राजस्थान के उदयपुर की गोगुंदा तहसील में सरकार की ओर से 22 विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों के अतिरिक्त अन्य विकास कार्य आवश्यकता, उपादेयता एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किए जा सकेंगे।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में वर्ष 2024-25 में 22 विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होते ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा जनजाति भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत 25 विकास कार्यों के लिए 1.72 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

उन्होंने कहा कि गोगुन्दा में वर्ष 2023-24 के दौरान 52 कार्यों के लिए 625.87 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 22 कार्यों हेतु 146.76 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसका विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ग्राम समितियों का होगा गठन, 15 मई तक अब इन पंचायतों का नंबर