scriptसूरत से आई गोगुन्दा की 26 वर्षीय युवती कोरोना संदिग्ध, देर रात रिपोर्ट नेगेटिव | 26-year-old girl Corona suspect of Gogunda from Surat, late night repo | Patrika News

सूरत से आई गोगुन्दा की 26 वर्षीय युवती कोरोना संदिग्ध, देर रात रिपोर्ट नेगेटिव

locationउदयपुरPublished: Mar 31, 2020 07:53:57 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– डूंगरपुर के भर्ती पिता-पुत्र के एक रिश्तेदार का नमूना भी अवेटेड सूची में

सूरत से आई गोगुन्दा की 26 वर्षीय युवती कोरोना संदिग्ध, देर रात रिपोर्ट नेगेटिव

सूरत से आई गोगुन्दा की 26 वर्षीय युवती कोरोना संदिग्ध, देर रात रिपोर्ट नेगेटिव

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. गत 27 मार्च को सूरत से गोगुन्दा लौटी 26 वर्षीय युवती को सांस लेने में परेशानी हो रही है, गायनिक समस्या के कारण लगातार रक्तस्त्राव भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार गोगुन्दा क्षेत्र के भाटेरी गांव की युवती के घर स्क्रीनिंग दल गया था, वहां से उन्होंने इसकी जानकारी बीसीएमओ डॉ ओपी रायपुरिया को दी। रायपुरिया ने तत्काल इसके लिए 108 की व्यवस्था करवाई, पहले 108 से भी सम्पर्क नहीं हो रहा था, बाद में उदयपुर से सम्पर्क कर 108 की व्यवस्था करवाई गई, इस पर पहले भाटेरी से उसे गोगुन्दा हॉस्पिटल लाया गया, वहां जांच की गई और बाद में उसे तत्काल दूसरी 108 से उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया गया है। रायपुरिया का कहना है कि उसे सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ रक्तस्त्राव की समस्या थी और सांस लेने में भी परेशानी थी। उस गांव में केवल दस घर ही है, सभी घर के लोगों को क्वारंटाइन की सलाह दी गई है, सभी की स्क्रीनिंग भी की गई है। अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि युवती को शाम 5.50 बजे भर्ती किया गया है, इसके बाद सोमवार शाम करीब 7 बजे उसका नमूना लिया गया है, जिसका टेस्ट जारी है, रिपोर्ट देर रात तक आएगी, हालांकि प्राथमिक स्तर पर उदयपुर में अब तक सभी मामले नेगेटिव आए हैं। इस मरीज का नमूना अवेटेड है। गोगुन्दा पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही स्क्रीनिंग टीम को बताया गया था, उस क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो