
नाकाबंदी के दौरान कार से 444 बोतल शराब जब्त
भाणदा. पहाड़ा थाना क्षेत्र में खेरवाड़ा से गुजरात के विजयनगर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार में हरियाणा निर्मित शराबी की 444 बोतल जब्त की।
थानाधिकारी रतनसिंह चौहान के अनुसार गुजरात में पंजीकृत कार को रोक कर जांच की गई तो उसमें अंग्रेजी शराब पाई गई। कार में कुल 37 कार्टून में 444 बोतल शराब पाई गई। कार से अर्जुन (34) पुत्र हरिओम पाण्डे निवासी (ईशनपुरा) अहमदाबाद, महेश भाई (34) निवासी टेकरा अहमदाबाद, तुलसीराम (27) पुत्र लोगरजी डांगी निवासी रख्यावल, घासा को गिरफ्तार किया गया। जांच बावलवाड़ा थाने को सौंपी गई है।
स्थायी वारंटी गिरफ्तार
कोटड़ा . मांडवा थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी खीमा पुत्र नाना जाति गरासिया निवासी उमरी पादर को गिरफ्तार कर झाड़ोल कोर्ट में पेश किया।
फतहनगर. फतहनगर पुलिस थाने के कास्टेबल जितेन्द्र जाट, मनोज बिश्नोई,रामावतार जाट ने धोखाधड़ी के मामले में गत 12 वर्षों से फरार प्रकाश वैष्णव निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
16 Oct 2019 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
