26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur News: प्रतिबंधित दवा के 50 कार्टन जब्त, नशे के रूप में उपयोग में लेते हैं लोग

गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिरप के 50 कार्टन जब्त किए हैं। इन कार्टन में दवा की पांच हजार शीशियां हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ban_medicine.jpg

उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिरप के 50 कार्टन जब्त किए हैं। इन कार्टन में दवा की पांच हजार शीशियां हैं। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश पटेल निवासी कुराबड ने एक कार्गो कम्पनी के माध्यम से नशीली दवाई की खेप मंगाई है। जो ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्गो कम्पनी के ऑफिस पर है।

सूचना पर मय टीम मौके पर पहुंचे व औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह व नेहा बंसल तथा कार्गो के मैनेजर रतनसिंह रावत की उपस्थिति में गोदाम की तलाशी ली। इस दौरान 50 कार्टन में नशीली दवाई की कुल 5000 शीशियां 100 एमएल की मिली।

दवाई के रेपर को देखकर औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि उक्त सिरप में कोडीन फास्फेड है, जो अफीम से बनी है। ऐसे में नशीले पदार्थों की श्रेणी में आता है। कार्गो के मैनेजर ने दो बिल्टी पेश की, जिसके अनुसार ये दवाइयां प्रकाश पटेल ने कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जगत बस स्टैंड, कुराबड रोड, जगत के नाम से आर्डर करने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ट्रैक्टर चढ़ाकर युवक को बेरहमी से मार डाला, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

मैनेजर ने पुलिस को बताया कि माल केश ऑन डिलीवरी का होने से हमने नहीं भेजा। वहीं प्रकाश पटेल से भी संपर्क नहीं हो पाया ऐसे में डिलीवरी नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रतिबंधित दवाई में अफीम की मात्रा होने से इसका प्रयोग लोग नशे के रूप में करने लगे हैं। अधिकतर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोग इस दवाई का प्रयोग नशे के रूप में कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग