28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेकसिटी में तड़का के फ्लैश मॉब में झूमे लोग

शहर के सेलिब्रेशन मॉल, सुखाडिय़ा सर्किल और राजपूताना रिसोर्ट में हुआ कार्यक्रम| गणमान्य लोगों ने लिया भाग

less than 1 minute read
Google source verification
fm tadka flash mob programe in udaipur

fm tadka flash mob programe in udaipur

हर बार लेकसिटी राइट्स को कुछ नया हटकर देने के सिलसिले में इस बार शनिवार को 95 एफएम तड़का ने एक और अल अंदाज में उदयपुर की लाइफ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे सेलिब्रेशन मॉल से हुई। देखते ही देखते भीड़ में से हर दिशा से एमएस डांस स्टूडियो की डीम ने फ्लैश मॉब शुरू किया। वॉलीवुड के पुराने गानों के साथ तड़का की सिग्नेचर ट्यून के फ्यूजन ने फ्लैश मॉब को और भी मजेदार बना दिया।

इसके बाद ठीक 5 बजे सुखाडिय़ा सर्किल पर सनराइज इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा फ्लैश मॉब किया गया। ये सिलसिला बस यहीं तक नहीं था। इसकी शानदार समाप्ति शाम 7 बजे राजपूताना रिसोर्ट में शहर की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में एमएस डांस स्टूडियो की टीम के फ्लैश मॉब से हुआ। फ्लैश मॉब के साथ-साथ तड़का आरजे और टीम श्रोताओं के साथ ही शहर की हस्तियों से रूबरू हुई। 95 एफएम तड़का के साथ ऐसे एंंटरटेनमेंट का तड़का आगे भी लगता रहेगा। क्योंकि इट रियली साउड्स गुड।