9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के बापू बाजार में लगी भीषण आग, फर्स्ट फ्लोर पर फंसा एक परिवार; कई किलोमीटर तक दिखा काला धुआं

Udapur Fire Case: उदयपुर जिले के बापू बाजार में मंगलवार सुबह एक घड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
Udaipur Fire Case

Udaipur Fire Case: उदयपुर जिले के बापू बाजार में मंगलवार सुबह एक घड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि शोरूम से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। इस बीच बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फंसे शोरूम मालिक और उनके परिवार को रेस्क्यू करने का काम भी चल रहा है।

शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

डीएसपी छगन पुरोहित के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। जब आसपास के दुकानदारों ने घड़ी के शोरूम से धुआं उठता देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन आग बुझने के बाद ही असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक घड़ी का यह शोरूम चार मंजिला इमारत में स्थित है। आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर फर्स्ट, सेकेंड और टॉप फ्लोर तक फैल गई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की हिदायत दे रहा है।

चौथी मंजिल पर फंसा परिवार

बता दें, जिस शोरूम में आग लगी है उसकी चौथी मंजिल पर मालिक निकेश वलवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद नीचे जाने का रास्ता बंद हो गया, जिससे परिवार वहीं फंस गया। सूरजपोल थाना अधिकारी भावेश गुर्जर और एसआई वीरम सिंह अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पड़ोस की इमारत की छत से होकर एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी सदस्यों को भी एक-एक करके रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए खुशखबरी! गांवों में इस बार गर्मियों में नहीं होगी बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री ने बनाया मास्टर प्लान

दमकल विभाग की मशक्कत जारी

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। दमकल कर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि ज्यादा नुकसान न हो और आग को जल्दी बुझाया जा सके। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

यहां देखें वीडियो-