10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए खुशखबरी! गांवों में इस बार गर्मियों में नहीं होगी बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री ने बनाया मास्टर प्लान

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली और पानी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

3 min read
Google source verification
Energy Minister Hiralal Nagar

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली और पानी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में हर साल गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन जाती है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने समय से पहले कार्ययोजनाओं को पूरा करने और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने दिए बिजली आपूर्ति के निर्देश

दरअसल, गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार पहले से ही योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गांवों और शहरों में बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को कोई समस्या न हो।

ग्रामीण इलाकों में राहत दिलाने की योजना

बता दें, गर्मी के दौरान ग्रामीण इलाकों में अक्सर बिजली की कटौती की समस्या सामने आती है। किसानों और आम जनता को इस परेशानी से बचाने के लिए ऊर्जा विभाग को पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी जिले में बिजली की कमी के कारण कोई असुविधा न हो। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या का समाधान समय पर किया जाएगा।

बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक भी हुई

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में नई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा की गई और पिछले वित्तीय वर्ष की घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की गई। वहीं, अधिकारियों को समय पर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए।

योजनाओं पर तेजी से काम कर रही सरकार

इस दैरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर खेत तक सड़क पहुंचे। इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष योजना बनाई जा रही है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर खेत तक सड़क निर्माण किया जाए और इसे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए, ताकि नरेगा के तहत इस पर काम हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मौजूदा सड़कों को भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीण इलाकों को भी पक्की और सुविधाजनक सड़कें मिल सकें।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिसकर्मियों ने दी मेस बहिष्कार की चेतावनी, एक्शन में आए DGP साहू; रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर लगे साजिश के आरोप

गर्मी में सरकार पूरी तरह सतर्क

गौरतलब है कि राजस्थान में गर्मी आने के साथ ही बिजली और पानी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। सरकार ने पहले से ही ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। बिजली उत्पादन और वितरण क्षमता को बढ़ाने पर काम हो रहा है। गांवों और शहरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है। जल आपूर्ति को लेकर भी नई योजनाओं को जल्द लागू किया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने साफ किया कि गर्मी के दौरान बिजली और पानी की समस्या को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बिजली की खरीद भी की जाएगी।

यहां देखें वीडियो-