
फाइल फोटो: पत्रिका
उदयपुर। भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ऑफिस में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास सुसाइड नोट मिला, लेकिन उसमें कारण स्पष्ट नहीं किया। मृतक की चार माह पहले ही शादी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि डोरे नगर हिरणमगरी निवासी शिवेन्द्र (34) पुत्र राजेश यादव की मौत हो गई। उसकी शादी चार माह पहले ही हुई थी और पत्नी पीहर गई हुई थी। वह इंश्यारेंस और सर्वेयर कपनी में काम करता था। वह शनिवार को घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजन तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। रात को उसे कॉल करते रहे, लेकिन रिसीव नहीं किया।
शिवेंद्र का एक मकान सुभाषनगर में भी है, जहां उसने अपना ऑफिस बना रखा है। परिजन सुबह ऑफिस पहुंचे तो शव लटका मिला। उसके पास सुसाइड नोट मिला, जिसमें स्वेच्छा से सुसाइड करना लिखा और इसके लिए किसी को परेशान नहीं करने के लिए लिखा। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
Published on:
28 Jul 2025 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
