24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में अब इस मशीन से बिना ऑपरेशन निकलेगी पथरी

एमबी चिकित्सालय में शॉक वेव लिथोट्रिप्सी मशीन के लिए पांच करोड़ की मंजूरी

2 min read
Google source verification
mb hospital

उदयपुर . एमबी हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन के पथरी निकालने की शॉक वेव लिथोट्रिप्सी मशीन के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के जरिए गृहमंत्री की अनुशंसा पर की गई है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. डी.पी.सिंह ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल के नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इसे स्थापित कर शीघ्र की यह सुविधा शुरू की जाएगी। इस मशीन द्वारा गुर्दे में 10 एमएम से बड़ी व 20 एमएम से छोटी पथरी के लिए बिना ऑपरेशन उपचार संभव है। इसे आम भाषा में शॉक वेव लिथोट्रिप्सी या तरंगों से पथरी को तोड़ता कहा जाता है। इससे मरीज को बिना चीरा या बेहोशी के मशीन द्वारा सिर्फ ध्वनि तरंगे पथरी पर फोकस की जाती है। सिंह ने बताया कि अभी तक यह सुविधा उदयपुर संभाग में किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है। सरकारी अस्पताल में इस मशीन के लगने से आमजन व गरीब मरीजों को बहुत फायदा होगा। इस सुविधा से मरीज को भर्ती रहने से लेकर ऑपरेशन एवं बाद में जरूरत पडऩे वाले आराम की भी आवश्यकता नहीं होगी।

READ MORE : Patrika Impact : विमंदित बेटों की वृद्ध मां के उपचार के लिए मिली मदद, आगे आए लोग और सरकार


‘निखार-2018’ में डांस, जुम्बा व एरोबिक्स
उदयपुर. महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर ‘निखार-2018’ में डांस, जुम्बा व एरोबिक्स, धार्मिक पाठशाला आदि गतिविधियां हुईं। प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि सेवा एवं संस्कार पर कार्यशाला हुई। महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि एक्सपर्ट दीपिका जैन ने पान शेक , नारियल ठण्डाई, फू्रटी, कस्टर्ड शेक, आईस टी, ऑरियों मिल्क शेक आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया। वहीं करण माधवानी ने व्यू बेलून, चॉकलेट, ठण्डाई, विभिन्न प्रकार के ज्यूस एवं मॉकटेल का प्रशिक्षण दिया। कोरियोग्राफर प्रियांशु एवं राहुल हर्ष डांस का प्रशिक्षण दिया। रणजीत सोलंकी जुम्बा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। मंगलाचरण सुनीता लोढ़ा, सुनीता जैन, सविता कोठारी, सविता पगारिया ने किया। संचालन कल्पना वस्तावत ने किया। कार्यक्रम संयोजिका मंजू फत्तावत ने आभार जताया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग