
भटेवर. भटेवर के बायपास चौराया से एक किमी दूर चित्ताैैैड़ उदयपुर हाइवे रोड़ के खोखरवास रोड़ क्रॉस पर शाम को एक कार और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार दो भाई बहन गंभीर घायल हो गए।
भटेवर पुलिस चौकी के कार्यवाहक एएसआई भंवर सिंह व राम सिंह ने बताया कि कार में सवार दोनों भाई बहन चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपने परिजन से मिलने जा रहे थे। इसी बीच भटेवर के खोखरवास के रोड़ क्रॉस पर हाइवे ऱोड पर पड़े खड्डों की वजह से कार अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरे रोड़ पर आ रहे ट्रेलर के पिछले पहिये से जाकर टकराई इसके बाद दो पलटी खाते हुए वापिस डिवाइडर पर आकर पलट गई। जिससे कार में सवार चित्तौड़गढ़ निवासी आशीष भारती उम्र (30 ) और इसकी बहन दीपमाला भारती ( 25) के सर व हाथ पैर पर गंभीर चाेट लगने से गंभीर घायल हो गए।
जिनको बाद में हाइवे की एम्बुलेंस में ग्रामीणों की सहायता से उपचार के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में पहुचाया जहाँ पर दोनों गंभीर घायलों का उपचार जारी है। इधर ट्रेलर चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया । जिससे ट्रेलर भी इस रोड से डिवाइडर कूदता हुआ दूसरी रोड़ पर जाकर प्रस्तावित सिक्स लाइन के कार्य के लिए खोदे गए खड्डे में जाकर गिर गया। इस दौरान हाइवे रोड़ पर कोई अन्य वाहन नहीं आने से एक बड़ा हादसा टल गया। भटेवर पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से ऱोड से हटवाकर भटेवर चौकी में रखवाया और आगे की जाँच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने हाइवे रोड़ पर खड्डो से जताया रोष:- हादसे के बाद भटेवर सहित आस पास के गाँवों से ग्रामीण माैके पर एकत्रित हो गए और नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के खिलाफ हाइवे रोड़ पर खड्डे को लेकर भारी रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि खोखरवास रोड़ क्रॉस पर हाइवे रोड़ पर बड़े बड़े खड्डे पड़ रहे हे जिसके कारण वाहन इसमें गिरने से अनियंत्रित हो जाते हे जिससे पूर्व में भी कई बार हादसे इन्ही खड्डो के कारण हुए हे। नेशनल हाइवे इन खड्डो को दुरस्त नहीं करवा रहा है जिससे यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक इसमें गिरकर गंभीर घायल हो रहे हे। इसी बीच हादसे के बाद नेशनल हाइवे के कर्मचारियों को मौके पर आने पर ग्रामीणों ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई और इन खड्डो को दुरस्त करवाने की मांग की।।
Updated on:
23 Nov 2017 09:42 am
Published on:
22 Nov 2017 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
