26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम लूट का पांच लाख का इनामी सरगना गिरफ्तार, उदयपुर पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
accused arrested

एटीएम लूट का पांच लाख का इनामी सरगना गिरफ्तार

मो. इलियास/उदयपुर . शहर में तीन माह पूर्व एक ही रात में दो एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 लाख रुपए की नकदी लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के इनामी मुखिया को हिरण मगरी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 19 अपे्रल की रात को गैंग के सदस्यों ने तितरड़ी व डबोक में एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर करीब 24 लाख रुपए ले गए थे। तितरड़ी एटीएम से करीब छह लाख रुपए की राशि गई थी। इस संबंध में एटीएम संचालक का कार्य देखने वाली कंपनी एम्फेसिस लिमिटेड के अधिकृत डीई पद पर कार्यरत जोधपुर निवासी ललित शर्मा ने हिरण मगरी व डबोक थाने में अलग-अलग मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी व पूर्व चालान शुदा आरोपियों के बाद हरियाणा व राजस्थान के छह आरोपियों को नामजद किया था। मुख्य आरोपी व गैंग के सरगना बादली पुन्हाना (हरियाणा) निवासी मुश्ताक पुत्र मजीद खां के गांव में आने की सूचना पर सीआई जितेन्द्र आंचलिया के नेतृत्व में एसआई यशवंत सोलंकी मय टीम आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने इससे पूर्व इसके भाई आदिल को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अभी मुश्ताक का एक और भाई अब्दुला, साहसन जुरहरा भरतपुर निवासी पप्पीसिंह पुत्र पालसिंह, बेजलेड़ा तिजारा अलवर निवासी अरशद पुत्र रहमान खां व नूह हरियाणा निवासी ऐजाज पुत्र नब्बी मेव फरार है।

गौरतलब है कि करीब दो माह पहले पप्पीसिंह के घर दबिश देने पर वह हमला कर भाग निकला था। उसके बाद से पुलिस टीमें लगातार वहां डेरा डाले हुए थे। मुश्ताक पुत्र मजीद खां के गांव में आने की सूचना पर टीम ने दबिश देकर उसे धरदबोचा। पुलिस अभी आरोपी से फरार साथी व नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है।

READ MORE :उदयपुर में सीपी जोशी का कुछ इस अंदाज में हुआ स्वगात... देखें तस्वीरें

पांच लाख का इनाम घोषित

आरोपी मुख्य गैंग का सरगना होकर काफी शातिर है। भरतपुर में एएसआई की हत्या के मामले में गिरफ्तार होकर बीकानेर जेल में बंद था। वहां से आरोपी पैरोल से फरार हो गया। फरारी के समय आरोपी ने गैंग के साथ मिलकर कई जगह एटीएम काटकर वारदातें की। उदयपुर पुलिस ने आरोपी को नामजद कर हरियाणा पुलिस को जब उसके बारे में सूचना दी तो आरोपी वहां पर हरियाणा पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था। हरियाणा पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग