scriptAll India Boxing Competition : देश भर के बॉक्सर चैम्पियन बनने के ल‍िए दिखा रहे दम, देखें वीडियो | All India Boxing Competition At Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur | Patrika News

All India Boxing Competition : देश भर के बॉक्सर चैम्पियन बनने के ल‍िए दिखा रहे दम, देखें वीडियो

locationउदयपुरPublished: Feb 25, 2019 08:20:27 pm

Submitted by:

Krishna

– जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में ऑल इण्डिया पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता

boxing

All India Boxing Competition : देश भर के बॉक्सर चैम्पियन बनने के ल‍िए दिखा रहे दम

उदयपुर. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) में चल रहीं ऑल इण्डिया पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पांचवे दिन के 46-49 किलोग्राम वेट मेें एलपी विवि ने कन्नूर विवि, भारतीय दर्शन विवि थीरू चिरापल्ली ने यूवीएसपीयू जोनपुर विवि को, आन्ध्रा विवि ने सीएसजेएम विवि कानपुर को पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया। 52 किलो ग्राम वेट में महात्मा गांधी कांशी विद्यापीठ ने जेएनवी विवि जोधपुर को, चौधरी देवीलाल विवि शिरसा ने राजस्थान विवि जयपुर, बिलासपुर विवि ने केयू विवि को , पीयूसी विवि ने एमजेपी रोहेल खण्ड बरेली विवि को, संत गडके बाबा अमरावती विवि ने महात्मा गांधी कांशी विद्यापीठ को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 56 किलो ग्राम वेट में शिवाजी विवि कोल्हापुर ने सीआरएस विवि जिंद को, कालीकट विवि ने कवयित्री बहनबाई चौधरी नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव को, पंजाब विवि ने जीएनडीयू विवि को, चौधरी विवि शिरसा ने आरआरवीएम अलवर को पराजित किया। 60 किलोग्राम वेट मेे सावित्री बाई फुले विवि ने गुरू गांसी दास विवि को, पंजाब विवि पटियाला ने ईलाहाबाद विवि को, कुरूक्षेत्र विवि ने आंध्रा विवि को, ओपीजेएस विवि चुरू ने आरजीपी विवि भोपाल को पराजित किया। 64 किलोग्राम वेट मेे जामियामिलिया इस्लामिया विवि दिल्ली ने देवी अहिल्या विवि इन्दौर को, संत गडगे बाबा अमरावती विवि ने आरयूआर विवि को , प्रोफेसनल विवि फगवाडा ने जेएनटी विवि काकीन्दा को, मुम्बई विवि ने सावित्र बाई फुले विवि पूणे को पराजित किया। 69 किलोग्राम वेट में मुम्बई विवि ने डॉ.आरएमएड अवध विवि फैजाबाद को , श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली ने भारतीय विद्यापीठ पूणे को , एमडी विवि रोहतक ने बाबा मस्तनाथ विवि को, पंडित दीनदयाल विवि शेखावटी ने आचार्य नोर्थ गुजरात विवि को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 75 किलो ग्राम वेट में एचएनबी गढवाल विवि ने विस्वेस्वरैया टेक्नोलोजी बेलगांव को, मणिपुर विवि ने महात्मा गांधी विद्यापीठ विवि वाराणसी को, दिल्ली विवि ने श्रीशंकराचार्य संस्कृत विवि को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 81 किलोग्राम वेट में यूवीएसपी जोनपुर ने भारथीयर विवि कोयम्बटूर को, वीर नरमद साउथ गुजरात ने केसन्नी उडीसा विवि को, संत बाबा भाग सिंह विवि जालंधर ने एसआरएम संस्थान कटन कुुलाथूर को, एमडीविवि रोहतक ने बाबा मस्तनाथ विवि को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 91 किलोग्राम वर्ग में आरसीआरएस विवि जिंद ने कोटा विवि को , एमडीवीवी रोहतक ने डॉ. भीमराव अम्बेकर विवि आगरा को, एमयूसी विवि ने एचएनजी विवि पाटन को, पंडित रवि शंकर शुक्ला विवि, रायपुर ने सावित्री बाई फुले विवि पूणे को हरा अगले दौर में प्रवेश किया। देर रात तक चले मुकाबले में रविवार को 200 मुकाबले हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो