30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी तहसीलें अब ऑनलाइन, ग्रामीणों व किसानों को होगी सुविधा

जिला कलक्टर ने किया कई कार्यालयों का निरीक्षण

2 min read
Google source verification
सभी तहसीलें अब ऑनलाइन, ग्रामीणों व किसानों को होगी सुविधा

सभी तहसीलें अब ऑनलाइन, ग्रामीणों व किसानों को होगी सुविधा

योजनाओं में शत प्रतिशत कार्य होने पर अधिकारियों की प्रंशसा की
गोगुंदा (उदयपुर). जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को उपखंड, तहसील, पंचायत समिति कार्यालयों का निरीक्षण कर जानकारी ली, वहीं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी देखी।
कलक्टर देवड़ा शाम को तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी कार्मिकों से विभागीय रिपोर्ट ली। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नामान्तरण खुलने के बारे मे जानकारी लेकर सभी पेंडेसी निपटाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की और योजनाओं में शत प्रतिशत कार्य होने पर अधिकारियों की प्रंशसा की। कलक्टर देवड़ा ने बताया की राजस्व विभाग की योजना के तहत सभी तहसीलों में राजस्व कार्य ऑनलाइन होने है जिसके तहत पिछले एक वर्ष के अतंराल में जिले की 7 तहसीलो में ऑनलाइन कार्य शुरू हो चुके है जिले की 15 तहसीलो में केवल कानोड तहसील बाकी थी वो भी आज ऑनलाइन हो चुकी है जिससे जिले के सभी काश्तकारों ग्रामीणों को सुविधा होगी।

चिकित्सालय की अव्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को दिए निर्देश
कलक्टर को क्षेत्र के सबसे बडे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में परेशानियों से अवगत करवाया। चिकित्सालय में पिछले चार माह से एक्सरे ऑपरेटर का पद खाली होने, सोनोग्राफी मशीन के होने के बावजूद जांचे नहीं होने की जानकारी पर उन्होंने तुंरत ही सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से बात कर वैक्लपिक तौर पर एक्सरे ऑपरेटर व सोनोग्राफी जांच शीघ्र ही शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नीलम, नायब तहसीलदार पीरूलाल जीनगर, विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह राजावत, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त पटवारी ने की मानदेय दिलाने की मांग
जिला कलक्टर को सेवानिवृत्त पटवारी किशनसिंह ने ज्ञापन देकर कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीन वर्ष पहले उन्र्हांने गोगुंदा में पटवारी का कार्य किया लेकिन आज तक उसका मानदेय नहीं दिया गया है। उनके द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है।