25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : राम मंदिर को लेकर उदयपुर में अमरसिंह ने कही ये बात….बोले प्रधानमंत्री को करना चाहिए इंतजार

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
amar singh

video : राम मंदिर को लेकर उदयपुर में अमरसिंह ने कही ये बात....बोले प्रधानमंत्री को करना चाहिए इंतजार

मुकेश ह‍िंंगड़/उदयपुर. उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई वर्षों तक अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह आज उदयपुर पहुंचे। सेवा भारती की ओर से आयोजित दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अमर सिंह ने कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। हालांकि इससे पहले अमर सिंह का संघ के प्रति जो प्रेम है वह सामने आया आएसएस के प्रकल्प सेवा भारती की ओर से किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। अमर सिंह ने आरएसएस को राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि आरएसएस की ओर से जितने भी कार्य किए जा रहे हैं वह सभी देश हित में है इनमें से भी सर्वोपरि सेवा भारती है। जो कि ऐसे क्षेत्र में काम करती है जहां पर कोई जाना पसंद नहीं करता। इसके बाद पत्रकारों की ओर से किए गए सवालों पर अमर सिंह ने अपनी बात रखी। इस दौरान राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि जनवरी में कोर्ट का जो निर्णय आने वाला है तब तक प्रधानमंत्री को इंतजार करना चाहिए लेकिन निर्णय के साथ साथ इस बात की तैयारी भी रखनी चाहिए कि अगर कोर्ट के निर्णय में देरी होती है तो वह समांतर कार्य करते हुए कानून बनाकर राम मंदिर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है लेकिन इस दौरान अमर सिंह ने कहा कि जनवरी में कोर्ट यह कह देगी कि इसका फैसला मई और जून में होगा तो देश के बहुसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय होगा। इसलिए भारतीय जनता पार्टी का जो चुनावी घोषणा पत्र के अंदर राम मंदिर एक मुद्दा है उसको पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को अगला कदम उठाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुत्व का सोया हुआ कुंभकरण अब जाग चुका है इसलिए इस मुद्दे को दरकिनार नहीं किया जा सकता।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग