9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह का 6 सितंबर को उदयपुर आने का बन रहा कार्यक्रम

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

उदयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 6 सितंबर को उदयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। वैसे गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की माने तो अमित शाह को 15 सितंबर के बाद उदयपुर आएंगे लेकिन सूत्रों के अनुसार शाह 6 सितंबर को राजस्थान के नागौर व उदयपुर में आ सकते है। शाह 6 सितंबर की सुबह नागौर और शाम को उदयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। दो दिन पहले उदयपुर में भाजपा शहर जिला की कार्यसमिति की बैठक में कटारिया ने कहा था कि 15 सितम्बर के बाद उदयपुर में शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है, उसमें 5000 कार्यकर्ताओं का शहर और ग्रामीण विधानसभा का अलग अलग सम्मेलन भी होगा। उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने राजसमंद से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा शुरू की थी तब गौरव यात्रा उदयपुर जिले की सभी विधानसभा तो कवर कर चुकी थी लेकिन उदयपुर शहर व ग्रामीण में नहीं आई थी। तब भाजपा ने कहा था कि अमित शाह का कार्यक्रम गौरव यात्रा के बाद बनेगा तब वे उदयपुर शहर में आएंगे। इसी के तहत उनका कार्यक्रम बन रहा है।

भाजपा में सम्मेलन, बैठकों का दौर चलेगा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संगठन स्तर पर भी गतिविधियां तेज कर दी है। भाजपा शहर जिला की कार्यसमिति की सोमवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सक्रिय रखने को लेकर कई आयोजन करने पर चर्चा की गई। पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने की तो मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व विशिष्ट अतिथि संगठन के जिला प्रभारी लक्ष्मी नारायण डाड थे। पार्टी गौरव यात्रा के बाद से आने वाले चुनावों तक कार्यकर्ता की गतिशीलता बनी रहे, कार्यकर्ता आम जन की साथ अपना सामंजस्य बनाकर पार्टी की गतिविधियों को गति प्रदान करें इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों का आयोजन आगामी महीनों में आयोजित किए जाएंगे। कटारिया ने सभी से योजना बनाने और फिर कार्य को बांटकर उसे मूर्तरूप देने को कहा। कटारिया ने शहर और ग्रामीण विधानसभा के मंडलो की अलग-अलग बैठक 1 व 2 सितम्बर को करने के लिए विधानसभा प्रभारी क्रमश: कुंतीलाल जैन एव प्रमोद सामर को निर्देश दिए। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में डाड, महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, डॉ जिनेन्द्र शास्त्री, मण्डल अध्यक्ष शंभू जैन, दीपक बोल्या, गिरीश शर्मा, देवनारायण धाभाई, अमृत मेनारिया आदि उपस्थित थे। इधर, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत देहात जिले में साप्ताहिक अभियान चलाया जाएगा। देहात जिला प्रभारी प्रदीप श्रीमाली ने कहा कि संपूर्ण देहात जिले में एक साप्ताहिक अभियान चलाया जाएगा