scriptvideo : सेहत का गिलास हर बच्चे के हाथ सन्देश को लेकर अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू, उदयपुर में गृहमंत्री कटारिया ने कही ये बात | Annapurna milk scheme starts at udaipur | Patrika News

video : सेहत का गिलास हर बच्चे के हाथ सन्देश को लेकर अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू, उदयपुर में गृहमंत्री कटारिया ने कही ये बात

locationउदयपुरPublished: Jul 02, 2018 02:04:52 pm

Submitted by:

madhulika singh

सरकार की मिड डे मील के तहत स्कूलों में अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू

annapurna milk scheme

सेहत का गिलास हर बच्चे के हाथ

उदयपुर. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भूपालपुरा स्कूल में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। शहर के सभी स्कूलों में बच्चों को दूध वितरित किया।सेहत का गिलास हर बच्चे के हाथ सन्देश को लेकर अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू तीन लाख बच्चों ने दूध पिया । जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा मिड डे मील योजना के तहत अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया , जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मालिक ,यूआईटी के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ,महापौर चंद्र सिंह कोठारी, डेयरी अध्यक्ष गीता पटेल सहित कई लोग शामिल हुए कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को दूध पिलाया गया जिसमें कक्षा एक से पांच तक 150 मिलीलीटर और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध पिलाया गया।
इसके अलावा जिले के कई सरकारी स्कूलों में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया। उपखण्ड क्षेत्र वल्लभनगर के विभिन्न गाँवो में स्थित उच्च प्राथमिक स्तरीय विद्यालयों में सोमवार से प्रदेश सरकार द्वारा मिड डे मील योजना के अंतर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ हुआ। इसके तहत वल्लभनगर के उदयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सरपंच रूप गिरी गौस्वामी, उपसरपंच मंजू लौहार, वार्डपंच हेमेंद्र मालवीय, प्राधानाचार्य पुष्पेंद्र शर्मा, प्रीती शर्मा ने कक्षा 01 से 08 तक के छात्र छात्राओं को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। भीण्डर तहसील का ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय वाणियातलाई में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर थे। अध्यक्षता भीण्डर तहसीलदार रतनलाल कुमावत ने की। मावली में कस्बे के राउमावि मावली जंक्शन में ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह हुआ जहां मावली विधायक दलीचंद डाँगी ने बच्चों को दूध पिलाया।
READ MORE : जिले के 3907 स्कूलों के 3 लाख 66 हजार बच्चे लेंगे गर्म दूध की चुस्कियां

इधर, हुआ बहिष्कार

कुराबड ब्लाक की दातीसर ग्राम पंचायत के वसु स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया। विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 13 दिनों से आंदोलनरत हैं और एक भी बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
ANNAPURNA MILK SCHEME
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो