
Paniharin 2018 : एकल व समूह नृत्यों ने लुभाया
उदयपुर. गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय वार्षिकोत्सव व पनिहारिन के पांचवे दिन को एकल लोक नृत्य, सामूहिक पाश्चात्य नृत्यों की धूम रही।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा सहित प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़, उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की श्रंृखला में शुक्रवार को मिस पनिहारिन का चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में निशा सोलंकी ने ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे, काजल लोहार ने काल्यो कूद पड्यो मेला में...., कविता वेद ने डाक बाबू लाया रे संदेशा..... गीत पर नृत्य कर दर्शकों को बांधे रखा। इसी तरह, युगल नृत्य प्रतियोगिता में रवीना जैन और श्रेष्ठा सोनी ने मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन.... और हीनल सेठ व यामिनी अग्रवाल ने रंगीला तारा ... गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।
निर्णायक डॉ. विनी व्यास, डॉ. प्रमिला शक्तावत व डॉ. वन्दना मालवीया ने श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के आधार पर एकल लोक नृत्य में प्रथम अर्पिता मेनारिया, द्वितीय रिशिता चौबीसा, तृतीय चंचल राठौड़ व समूह पाश्चात्य नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता मेनारिया एवं समूह , द्वितीय आशा कुंवर एवं समूह तथा तृतीय शिखा एवं समूह रहे। एकल पाश्चात्य प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता मेनारिया, द्वितीय ध्वनी पण्ड्या व तृतीय हर्षिता सिसोदिया व लीना मेनारिया रहे।
Published on:
21 Dec 2018 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
