1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला में सृजित ‘विरासत के मोती

अहमदाबाद की प्रतिभाशाली कलाकार ईशा बाविशी की चित्र प्रदर्शनी 'द हेरिटेज बीट्स का शुभारंभ Art Exhibition in udaipur

less than 1 minute read
Google source verification
कला में सृजित 'विरासत के मोती

कला में सृजित 'विरासत के मोती,कला में सृजित 'विरासत के मोती,कला में सृजित 'विरासत के मोती,कला में सृजित 'विरासत के मोती,कला में सृजित 'विरासत के मोती

उदयपुर . art exhibition in udaipur तमाम कलाएं संवेदनाओं से जन्मती हैं। जरूरी नहीं कि उसके लिए विधिवत् शिक्षा-दीक्षा ली जाए। दरअसल, डिग्री से उस कला को तालीम के पंजीयन का दर्जा भले ही मिल जाए, लेकिन उनमें भाव तो दिल की गहराइयां ही पैदा करती हैं। कुछ लोग समय गुजारने के लिए शौक पालते हैं तो कुछ पैसा और शोहरत पाने की गरज से। इनसे जुदा भी कुछ शख्सियतें होती हैं जो स्वांत सुखाय कला सृजन करते हुए न केवल समाज को दिशा प्रदान करते हैं बल्कि उस माध्यम से इबादत का मार्ग भी खोज लेते हैं। Art Exhibition in udaipur

कुछ एेसी ही खूबियां समेटे अहमदाबाद की प्रतिभाशाली कलाकार ईशा बाविशी की चित्र प्रदर्शनी 'द हेरिटेज बीट्सÓ का शुभारंभ सोमवार को ख्यात कलाकार ओमप्रकाश बिजोलिया ने किया। Art Exhibition in udaipur

बागोर की हवेली स्थित कलावीथी दीर्घा में लगी कुल ३६ चित्राकृतियों में ईशा ने कैनवास पर मल्टीमीडिया में मिनिएचर से लेकर रियलिस्टिक और कंटम्प्रेरी आर्ट में राजस्थान और गुजरात की विरासत को बखूबी उकेरा है।

बेशक, झीलों की नगरी में ईशा की यह पहली कला प्रदर्शनी है, लेकिन इसे लेकर वे बेहद उत्साहित नजर आईं। इस अवसर पर बता दें, यह प्रदर्शनी २७ दिसम्बर सुबह ९.३० से शाम ७ बजे तक नि:शुल्क देखी जा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग