12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक आशा सहयोगी को सरकार ने दे रखे है इतने काम और बदले में मिलने वाला मानदेय इतना कि जानकर ही चौंक जाएंगे आप

उदयपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आशा सहयोगनियों की नौकरी का सच ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

2 min read
Google source verification
ASHA workers work and salary udaipur

उदयपुर . महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आशा सहयोगनियों की नौकरी का सच ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। एक अकेली आशा के भरोसे विभागीय जिम्मेदारी को ही पूरा करने का दारोमदार नहीं है, बल्कि इन्सेन्टिव राशि देने वाले चिकित्सा विभाग की ढेरों योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी उनके भरोसे हैं। मात्र 1850 रुपए (प्रतिदिन 60 रुपए) के मासिक मानदेय के भरोसे गुजर बसर करने वाली इन आशाओं से सरकार कईकाम कराती हैं। जिनके बिना सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित ही नहीं है। इतना होने के बावजूद सरकार की ओर से उनकी नियमित उपेक्षा की जा रही है।

इस उम्मीद के साथ आशाएं उनकी जिम्मेदारी को पूरा करती हैं कि भविष्य में सरकार उनके बारे कुछ सोच ले और शायद उन्हें स्थायी नौकरी का सहारा मिल जाए। तकनीकी कमजोर कड़ी यह भी है कि आशा कार्यकर्ता को अब तक ढंग से यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह किस विभाग के अधीन सेवारत हैं। कारण कि मानदेय आईसीडीएस भुगतान करता है, जबकि चिकित्सा विभाग की सेवाएं देकर वह मासिक इतना ही इन्सेन्टिव खाते में जमा करती हैं।

नि:शुल्क सेवाएं भी
आशाओं पर दो विभागों के दायित्व के अलावा क्षेत्र के दिव्यांगों को चिन्हित करना, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना, उनका विकलांग प्रमाण-पत्र जारी कराकर उन तक पहुंचाना, प्रसूताओं के बैंक खाते खुलाना, उनके खातों से भामाशाह रजिस्ट्रेशन जुड़वाना सहित ढेरों काम बिना मेहनताने के हैं।

READ MORE: PICS: उदयपुर में फिर शुरू हुई विदेशी पामणों की चहलकदमी, देखें तस्वीरें


आशा सहयोगनियों की जिम्मेदारी

- आईसीडीएस के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्र मार्गदर्शिका के तहत आशा सहयोगनियों को प्रतिदिन 10 परिवारों से संपर्क करना अनिवार्य है।
- परिवार में गर्भवती, धात्री, नवजात शिशु, अति कुपोषित बच्चों, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, टीकाकरण, खान-पान जैसे विषयों में परिवार से जुड़ी गर्भवती एवं नवजात से जुड़ी जानकारी का खाका आंगनबाड़ी में पेश करना होता है।
- प्रतिमाह वृद्धि निगरानी के लिए मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन 0 से 3 वर्ष तक के समस्त बच्चों की मासिक तथा 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की त्रेमासिक वृद्धि निगरानी के लिए बच्चों को केंद्र पर बुलाकर लाना है।
- प्रसव के 7वें, 14, 21, 28 व 45वें दिन नवजात शिशु की घर जाकर देखरेख भी करनी है।
- क्षेत्र के सभी निवासियों को स्वास्थ्य व पोषण परामर्श देना भी इनकी ड्यूटी में शामिल है।


यूं समझें आशा का गणित

30 लाख करीब : उदयपुर जिले की कुल आबादी
2805 : स्वीकृत आशा सहयोगनी के पद
2686 : सेवा में सक्रिय आशा के पद
119 : रिक्त आशा पदों की संख्या: 119
1200 : आबादी के हिसाब से प्रति आशा पर लोगों की जिम्मेदारी

READ MORE: विनोद माली हत्याकांड...पति को ठिकाने लगाकर प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी मोनिका, पहले तो अनजान बन किए नाटक, फिर स्वीकार किया जुर्म

मानदेय की व्यवस्था
आंगनबाड़ी उपस्थिति पंजिका के हिसाब से पूरे माह की हाजिरी पर आशा को 1850 रुपए का मानदेय विभाग देता है। अन्य इन्सेन्टिव जैसी चिकित्सा विभाग की व्यवस्था से वह लाभान्वित होती हैं।
डॉ. तनुश्री सुराणा, उप निदेशक, आईसीडीएस उदयपुर