scriptइस विशेष मौके पर महिलाओं एवं बच्चों ने कुछ ऐसा किया कि सब दंग रह गए | At this special occasion, women and children did something that was s | Patrika News

इस विशेष मौके पर महिलाओं एवं बच्चों ने कुछ ऐसा किया कि सब दंग रह गए

locationउदयपुरPublished: Apr 19, 2019 11:44:02 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

– सेन जयंती पर समाज की ओर से हुए आयोजन

udaipur

इस विशेष मौके पर महिलाओं एवं बच्चों ने कुछ ऐसा किया कि सब दंग रह गए

उदयपुर. सेन समाज विकास संस्था उदयपुर की ओर से सेन जयंती पर लगातार दूसरी बार आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई।
समाज अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि सेन भवन, मास्टर कॉलोनी परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम कुछ इस तरह रहे। छह वर्ष से कम बालक/ बालिका में हुई 100 मीटर रेस में भाविका सेन, गर्वेश सेन, एम्यूजिकल चेयर रेस में भाविका सेन व तस्वी सेन, म्यूजिकल बॉल गेम गर्वेश व हरमीत सेन, ६ से १६ वर्ष आयु की 100 मीटर दौड़ में रोनक सेन, स्वराज बारबर तथा बालिका वर्ग में सुहानी सेन व वृतिका सेन, म्यूजिकल चेयर रेस में काव्य सेन व रौनक सेन, म्यूजिकल बॉल गेम में सुहानी सेन व जयेश सेन ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पीछे नहीं रहीं महिलाएं
महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल म्यूजिकल चेयर रेस में विमला सेन व पुष्पा सेन, म्यूजिकल बॉल गेम में नर्बदा व विमला सेन, तेज चाल प्रतियोगिता में अलका सेन व ललिता सेन ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान बनाया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रदीप पंवार, डॉ ओम प्रकाश बारबर, चंद्र प्रकाश सेन थे। गीता सेन, राजश्री सेन, सत्यनारायण बारबर, डॉ भंवरलाल सेन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की कड़ी में 21 अप्रेल की सुबह 10 बजे एमबी हॉस्पिटल में रक्तदान का आयोजन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो