
उदयपुर . फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर्स (फॉर) उदयपुर संभाग के बैनर तले बुधवार को विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। धरने के आयोजन में अभियंताओं ने प्रशासन से कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलवाने की मांग भी की।
संगठन के संभागीय संयोजक एके झा ने कहा कि सभी विभागों के अभियंता फील्ड में कार्य करते हैं। इसके साथ ही कई विभागों के कार्यालय सुनसान क्षेत्रों में भी है। एेसे में इन क्षेत्रों में कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। जिले में आए दिन विद्युत कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं। लगातार हमलों से कर्मचारियों में खौफ व्याप्त है। आज रात को काम करने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं हो रहे। इधर लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। कर्मचारियों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह आहुजा, शैलेंद्र सिंह चौहान, गणपत सिंह राठौड़, सुमित्रा व्यास, डीपी सिंह, दिलीप द्विवेदी, शिवदानसिंह राणावत सहित कई अभियंता और कर्मचारी मौजूद थे।
दिया ज्ञापन, रखी मांगे
सरकार के नाम से दिए ज्ञापन में कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही पीडि़त अभियंता एवं कार्मिकों की चिकित्सा का व्यय सरकार द्वारा वहन करने, उपचार के उपरांत उन्हें सवेतनिक अवकाश देने, अपराधियों को तुरंत पकडऩे, लोस रिडक्शन के टारगेट कम करने, जीएसएस पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने, जीएसएस और उपखंड कार्यालयों पर सीसीटीवी मैकरे लगाने की व्यवस्था करने की मांग की गई।
READ MORE : अजमेर विद्युत वितरण निगम से जुडे़ विभिन्न संगठनों ने एमडी से मांगी कर्मचारियों की सुरक्षा
ऊर्जा सचिव को दिया ज्ञापन
संयुक्त संघर्ष समिति, कर्मचारी, अधिकारी, अभियंता की ओर से ऊर्जा सचिव को ज्ञापन दिया गया जिसमें विद्युतकर्मियों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कॉम के वर्दी पहनने के निर्णय से भविष्य में फील्ड के अभियंताओं व कर्मचारियों की पहचान आसानी से हो जाएगी।
Published on:
11 Jan 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
