
उदयपुर . शहर से चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस अब पूरे हफ्ते आधी चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन पूरी चलती थी और तीन दिन आधी। इसके बावजूद इसमें कई बार आरक्षण नहीं मिल पा रहा था। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से ट्रेन संख्या 12996 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होती थी। आधे कोच अजमेर से आते थे। दोनों ट्रेन के कोच चित्तौड़ में जुडऩे के बाद बांद्रा के लिए रवाना होते थे। साथ ही 22901 नंबर ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यहां से चलती थी।
इसके पूरे 22 कोच उदयपुर से ही रवाना होते थे। यह गाड़ी चित्तौड़ के बाद रतलाम होते हुए बांद्रा पहुंचती थी। इसे बुधवार से आधा कर दिया गया है। अब इसके 11 कोच ही उदयपुर से रवाना होंगे। बाकी के कोच अजमेर से आकर चित्तौड़ में जुड़ेंगे। इससे भीलवाड़ा, नसीराबाद, ब्यावर, अजमेर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
बेखबर सांसद मीणा बोले- रेल मंत्री से मिलूंगा : राजस्थान पत्रिका ने इस मामले में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि ट्रेन को आधा किया गया है। मीणा ने कहा, ऐसा हैं तो कल ही रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों से बात कर समाधान करवाएंगे।
नहीं चेते हमारे जनप्रतिनिधि
ट्रेन संख्या 22901 को आधा करने की घोषणा रेलवे ने करीब दो माह पूर्व ही कर दी थी। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं चेते। नतीजा यह कि उदयपुर से सप्ताह के छह दिन बांद्रा के लिए केवल आधी सीटे ही उपलब्ध हो पाएंगी। जानकारों के अनुसार बांद्रा से सीधे उदयपुर आने और जाने वाली ट्रेनों में यात्री भार अच्छा रहता है। इनमें लंबे समय पूर्व आरक्षण करवाना पड़ता है। इसके बावजूद रेलवे ने उदयपुर से जाने वाली ट्रेन को आधा कर उदयपुर की उपेक्षा की है।
Published on:
20 Dec 2017 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
