
फलासिया . पानरवा रेंज अन्तर्गत फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य से पैदल गुजर रहे एक युवक को बच्चों के साथ जा रही मादा भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में जैसे-तैसे जान बचाकर भागे युवक को परिजन उपचार के लिए गुजरात ले गए, जहां से गंभीर हालत में झाड़ोल अस्पताल लाए हैं। यहां चिकित्सकों ने मेडिकल बनवाने के बाद युवक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पानरवा थानान्तर्गत डैया निवासी प्रभुलाल पुत्र मोताराम रेबारी फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य से गुजरने वाली डैया से अंबासा सडक़ पर पैदल अंबासा की ओर जा रहा था। घने वन क्षेत्र में एकाएक पहाड़ी से एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ सडक़ पर प्रभुलाल के सामने आ गई। मादा भालू को देख युवक संभल पाता। इससे पहले ही भालू ने खतरे की आशंका के चलते प्रभुलाल पर हमला बोल दिया। प्रभुलाल का दायां हाथ भालू ने अपने मुंह में दबा दिया और उसको झटका देकर तोडऩे का प्रयास करने लगी। प्रभुलाल ने झटका देकर हाथ छुड़ा लिाय।
इस पर भालू ने शरीर के अन्य हिस्सों पर वार करना शुरू कर दिया। प्रभुलाल ने झटका देकर भालू को दूर कर अंबासा की ओर दौड़ लगा दी। अंबासा पहुंचने पर प्रभुलाल ने लोगों को आपबीती सुनाई। इस दौरान वह बेसुध होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभुलाल के परिजन सहित डैया-अंबासा लैम्पस अध्यक्ष बाबूलाल मौके पर पहुंचे और बेहोश प्रभुलाल को निजी वाहन से नजदीकी गुजरात के चोरीवाड़ सरकारी अस्पताल लेकर गए। वहां से चिकित्सकों ने मरहम पट्टी के बाद रेफर कर दिया। परिजन शुक्रवार सुबह घायल प्रभुलाल को झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे । यहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर उदयपुर रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
Published on:
25 Aug 2017 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
