
20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बेदला विजेता
उदयपुर. खटीक समाज पंच महासभा, की ओर से 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फील्ड क्लब मैदान पर हुआ। फाइनल मैच बेदला व मल्लातलाई के मध्य खेला गया। इसमें बेदला की टीम ने मल्लातलाई टीम को 05 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। समाज की कुल आठ टीमों ने भाग लिया, इसमें हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, मल्लातलाई, बेदला, कानपुर, थूर एवं आयड़ है। बेदला टीम के अभिषेक चंदेल को मैन ऑफ दी मैच व टूर्नामेंट और उत्कृष्ट प्रर्दशन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया।
...................
खेलकूद प्रतियोगिता २७ से
उदयपुर. पालीवाल नवयुवक मंडल की सामान्य सभा में आगामी खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित की गई । पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था की ओर 27 दिसंबर से 1 जनवरी 2022 के मध्य खेलकूद स्पर्धा होगी। इसमें क्रिकेट, वालीबॉल, केरम, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकशी (100 मीटर 200 मीटर ) आदि खेलों का आयोजन आरसीए खेल ग्राउंड पर किया जाएगा।
.....................
ज्ञानदूत कार्यक्रम होगा शुरू
उदयपुर. राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा की ओर से ज्ञानदूत 2.0 कार्यक्रम आरंभ हो रहा है। प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाइन व्याख्यानों के माध्यम से विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम के अनुरूप सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान दिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की सतत् तैयारी करने में मदद मिलेगी। इन कक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राएं स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकती हैं। इसका रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है।
............................
नौकरी में चयन का आधार हैं साक्षात्कार और समूह चर्चा कौशल
उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट तथा सूचना ब्यूरो प्रकोष्ठ की ओर से समूह चर्चा और साक्षात्कार, सफल कॅरियर के लिए अग्रगामी विषयक कार्यशाला हुई। अधिष्ठाता डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल भर्ती प्रक्रिया पहले के समय की तुलना में जटिल है। वे दिन गए, जब केवल मार्कशीट और डिग्री के आधार पर ही नौकरी मिलती थी। अब किसी कंपनी/संस्थान में चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Published on:
16 Dec 2021 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
