12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत वाहिनी के प्रत्याशियों की सूची दीपावली बाद, उदयपुर संभाग की 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी विधानसभा चुनाव में उदयपुर संभाग की सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी

less than 1 minute read
Google source verification
bharat vahini party

उदयपुर। पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी विधानसभा चुनाव में उदयपुर संभाग की सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, जिनकी सूची दीपावली के बाद जारी की जाएगी। पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को उदयपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया।

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री दयाराम महरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी संभाग की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन जिन सीटों पर पार्टी की नीति-रीति के अनुसार को कोई गठबंधन करना चाहेगा तो उसके लिए रास्ते खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी अपने पांचों मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगी। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी प्रदेश में आगे चलकर किसके साथ जाएगी तो वे बोले कि हम नहीं जाएंगे, दूसरे हमारे पास आएंगे।

जो हमारे नीति पर आधारित मापदंड को मानेंगे, उनके साथ ही बात आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य केवल राज बदलना नहीं है, वरन समाज बदलना है। उन्होंने मुख्यमंत्री राजे पर भी कई आरोप लगाए।

सेक्टर तीन स्थित एक वाटिका में हुए सम्मेलन में पार्टी के संभागीय अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश के पदाधिकारी भवानीसिंह, दिलीप, विक्रम मेनारिया आदि उपस्थित थे।