
उदयपुर . यूरोप से प्रवास कर आने वाला पक्षी नार्दन पिनटेल (सींखपर) को यह नाम इसकी सूई जैसी तीखी पूंछ के कारण मिला। यह सबसे अधिक तादाद में पहुुंचने वाले प्रवासी पक्षियों में से एक है। यह बार हेडेड, ग्रे लेग एवं रडी शेलडक से अपेक्षाकृत छोटी प्रजाति का बतख है। पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि यह बड़े समूहों में रहना पसंद करते है। जिससे इन्हें सुरक्षा का अहसास होता है। नर पक्षी काफी सुंदर होता है। जिसके भूरे रंग के सिर के नीचे गर्दन पर सफेद उभरती लकीर से आसानी से पहचाना जा सकता है, जबकि मादा हल्के भूरे रंग की होती है।
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. अनिल त्रिपाठी ने बताया कि यह पक्षी यूरोप के अलावा नार्थ अमरीका एवं कानाडा में भी पाया जाता है, जो सर्द प्रवास के दौरान अमरीकी महाद्वीप के गर्म निचले हिस्सों में चले जाते हैं। इसका सिर गहरे भूरे रंग का होता है एवं पंखों के ऊपरी कोवर्टस पर भूरा स्लेटी पैटर्न होता है। इनकी गर्दन का अगला हिस्सा सफेद, पैर एवं चोंच काली होती है । इनको छछले पानी में भोजन की तलाश करते देखा जा सकता है। सूई जैसी तीखी पूंछ एवं गर्दन पर सफेद धारी इनकी विशेष पहचान होती है।
बालिका छात्रावास का शिलान्यास आज
उदयपुर. संभाग स्तरीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का शिलान्यास रविवार सुबह 10 बजे सवीना स्थित बालिका छात्रावास भूमि के समीप होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। अध्यक्षता सांसद अर्जुनलाल मीणा करेंगे। विशिष्ट अतिथि स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान, राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर चेयरमैन मेहरून्निसा टांक, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी चैयरमैन रविन्द्र श्रीमाली व दिनेश भट्ट होंगे। कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने बताया कि शनिवार को तैयारी बैठक हुई। इसमें जाकिर हुसैन घाटीवाला, फारुख हुसैन, जहीरुद्दीन सक्का, सलीम हुसैन, सलीम मोहम्मद, शफीक भारती आदि उपस्थित रहे।
Published on:
10 Dec 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
