21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जानें पूरा मामला

भूपालपुरा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP leader dies under suspicious circumstances in udaipur

उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। मौत के पीछे का कारण आर्थिक परेशानियां होना बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों ने किसी भी कारण से अनभिज्ञता जताई है।

पुलिस ने बताया कि प्रभु (44) पुत्र डालचंद्र प्रजापत की मौत हो गई। प्रभु भाजपा ओबीसी मोर्चा में जिलाध्यक्ष थे। परिजनों की सूचना पर गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस बल पहुंचा, तब शव बैड पर पड़ा हुआ था। मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी मौके पर नहीं मिल पाई।

उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव मुर्दाघर में रखे जाने पर मृतक के भाई राजेंद्र उर्फ नारायण प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में भाई ने बताया कि प्रभु के घर से रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा तो प्रभु बेड पर पड़ा था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराने वाले एएसआइ अमृतलाल ने बताया कि सुबह 7 बजे परिजनों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां प्रभुलाल खाट पर ही पड़ा दिखा। मौत कैसे हुई, इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : पुलिस को देख तीसरी मंजिल से कूदा, फिरौती के लिए 150 लोगों का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

प्राथमिक सूचना आत्महत्या की ही थी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब शव बैड पर पड़ा था। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।
हनवंतसिंह सोढ़ा, थानाधिकारी, भूपालपुरा

यह भी पढ़ें : शटरबंद दुकानों में भी छलक रहे जाम, ठेके के अंदर सजी महफिल, देखिए Sting Video