scriptअब प्रसूताओं को सीधे जनाना नहीं भेज सकेंगे ब्लॉक हॉस्पिटल | Block hospital will not be able to send pregnant directly in janana | Patrika News

अब प्रसूताओं को सीधे जनाना नहीं भेज सकेंगे ब्लॉक हॉस्पिटल

locationउदयपुरPublished: Mar 19, 2019 08:14:17 am

Submitted by:

Bhuvnesh

जनाना का ाार कम करने और सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्रसव बढ़ाने की कवायद

 - जनाना का ाार कम करने और सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्रसव बढ़ाने की कवायद

– जनाना का ाार कम करने और सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्रसव बढ़ाने की कवायद

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. अब प्रसूताओं को किसी ाी ब्लॉक से सीधे पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय में नहीं भेजा जा सकेगा। प्रसूताओं को अब पन्नाधाय में ोजने की बजाय चांदपोल और हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल भेजना होगा। दोनों चिकित्सलयों में पांच-पांच स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के बाद प्रसव कम है, इसे बढ़ाने के लिए यह कवायद की जा रही है। सोमवार को आरएनटी प्राचार्य डॉ डीपी सिंह के निर्देशन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले ार से आशाएं, एनएनम, १०४ और १०८ के मैनेजरों को बुलाकर निर्देश दिए गए। उन्हें ये बताया गया कि ब्लॉक से सीधे इन दोनों हॉस्पिटलों में ोजा जाएगा, व ज्यादा समस्या होने पर ही प्रसूताओं को जनाना हॉस्पिटल रेफर किया जा सकेगा।
—–

पहले हो चुकी थी चर्चा:

आरएमआरएस बैठक में इसे लेकर पहले चर्चा हो चुकी है। हुई कोन लेकर ये दे ाकर ााना, दवाएं व जांच नि:शुल्क है। इसे लेकर संयुक्त निदेशक डॉ अ िालेश नारायण माथुर ने जनवरी से अब तक कितने प्रसव हुए इसकी जानकारी मांगी है। माथुर ने बताया कि सेटेलाइट चांदपोल व हिरणमगरी में पूरी यूनिट है, तो प्रसूताओं को सीधे मेडिकल कॉलेज ोजने का क्या उद्देश्य।
—-

साथ में लेकर आना होगा प्रसूता को

आशाओं व एएनएम को निर्देश दिए कि प्रसूताओं को साथ में लेकर आना होगा। बकायदा उनका पंजीयन करवाना होगा। किसी ाी समस्या आने पर वे तत्काल वहां के प्र ाारी चिकित्सक से स पर्क कर सकेंगे। बैठक में प्राचार्य सिंह सहित, पीएमओ डॉ जयवन्त श्रीमाली, डॉ स पत कोठारी, डॉ राहुल सिंह, सीएमएचओ डॉ दिनेश ाराड़ी और आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो