1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के मोहनलाल जैन ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए किया देहदान, इनसे मिली थी प्रेरणा

उदयपुर. हम रहें न रहें लेकिन यह देह किसी के काम आ जाए तो इससे पड़ा पुण्य कार्य क्या हो सकता है।

2 min read
Google source verification
body donate mohanlal jain koshithal udaipur

उदयपुर के मोहनलाल जैन ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए किया देहदान

उदयपुर . हम रहें न रहें लेकिन यह देह किसी के काम आ जाए तो इससे पड़ा पुण्य कार्य क्या हो सकता है। इसी भावना को रखते हुए समाजसेवी 85 वर्षीय मोहनलाल जैन (कोशिथल वाले) की ओर से करीब चार वर्ष पूर्व किए गए संकल्प को उनके परिजनों ने पूरा किया।
जैन के निधन पर शनिवार को परिजनों ने उनकी इच्छानुसार देहदान किया। परिजन पार्थिव देह को विनायक नगर से मोक्ष रथ से आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां सभी ने अंतिम दर्शन के बाद शव शरीर रचना विज्ञान विभाग को शव सुपुर्द किया। गौरतलब है कि श्री आयड़ वद्र्धमान स्थानकवासी श्रावक संस्थान उदयपुर की प्रेरणा से जैन ने 2 अक्टूबर, 2014 में ही देहदान का संकल्प लिया था।

READ MORE: उदयपुर में पानी को लेकर एक महिला ने दूसरी महिला का सिर फोड़ा, फिर स्वयं के मारा चाकू
उदयपुर. गर्मी बढऩे के साथ ही पानी के लिए शहर की कच्ची बस्तियों में झगड़े फसाद होने लग गए हैं। शनिवार को सेक्टर-9 कृष्णा कॉलोनी में हैंडपम्प पर पानी भरने को लेकर महिलाओं में खूनी संघर्ष हो गया। एक महिला ने दूसरी का पत्थर से सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ महिला थाने पहुंची तो पीछे-पीछे आरोपित महिला ने भी हिरणमगरी थाने पहुंचकर हंगामा किया और बाद में वहीं पर स्वयं के पेट में चाकू मार दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया। पीडि़त महिला कृष्णा कॉलोनी निवासी मोना पत्नी देवीलाल खटीक ने आरोपित सपना पत्नी जितेन्द्र भावसार के खिलाफ जानलेवा हमले व आत्महत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए।

बाल्टी फेंकी, सिर में मारा पत्थर
पीडि़ता मोना खटीक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह वह कृष्णा कॉलोनी स्थित हैंडपम्प पर पानी भरने गई थी, जहां पहले ही सपना भावसार अपनी पुत्री के साथ पानी भर रही थी। एक बाल्टी भरने के बाद वह खाली करके आ रही थी और उसे पानी नहीं भरने दे रही थी। मोना का कहना है कि जब पानी भरने के लिए कहा तो गाली गलौच करते हुए अभद्रता करने लगी। सपना को उसने टोका तो गुस्सा होते हुए उसने बाल्टी फेंक दी और पत्थर उठाकर मोना के सिर में दे मारा। मोना का सिर फटने से वह नीचे गिर गई। उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन आ गए। वे मोना को उठाकर खून से लथपथ हालत में ही हिरणमगरी थाने ले गए। पुलिस ने उसका मेडिकल करवा जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग