
सोम घाटे में दीवार से टकराकर चालक ने रोकी रोडवेज बस
उदयपुर. झाड़ोल-कोटड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर सोमघाटे पर सोमवार सुबह एक रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। लेकिन चालक की सूझबूझ से बस में सवार 100 यात्री बाल-बाल बच गए। चालक ने बस को दीवार से टकराकर रोक दी। गौरतलब है कि इस रूट पर लंबे समय से खटारा बसों का संचालन हो रहा है। ऐसे में आए दिन रास्ते में रोडवेज बस खराब हो रही है। पूर्व में भी कई बार दुर्घटना होते-होते बची, इसके बावजूद प्रशासन खटारा बसों के संचालन को लेकर गंभीर नहीं है।
पहले चलती थी 16 बस और अब सिर्फ 5
पूर्व में झाड़ोल-कोटड़ा मार्ग पर 16 रोडवेज बसों का संचालन होता था। लेकिन अब वह घटकर मात्र पांच रह गई। ये बसें भी खटारा है, जो आए दिन रास्ते में अटक जाती है। जिससे यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मजबूरन यात्रियों को बीच रास्ते से अन्य निजी वाहनों से दो गुना किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।
मंत्री का हैं गृहक्षेत्र
झाडोल, फलासिया, कोटडा विधानसभा क्षेत्र झाडोल के जनजाति विकास एवं गृह रक्षा विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का गृहक्षेत्र है। इस संबंध में कई बार जनजाति विकास मंत्री एवं रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में बसों का संचालन बढ़ाने एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय तक संचालन कराने के लिए कहा। लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने मंत्री से शीघ्र क्षेत्र में बसों का संचालन बढ़ाने तथा खटारा बसों को हटाने की मांग की।
इनका कहना है
चालक को निर्देश दिए हुए है कि इस मार्ग पर चलने वाली बसों को कंप्लीट कर ही मार्ग पर चलाएं। इसके बाद भी कोई चालक ले जाता है, तो जिम्मेदारी उसकी रहती है। हमारे यहां से बस को कंप्लीट कर रवाना करते है। घाट क्षेत्र होने से बसें खराब हो रही है। अन्य मार्गों के मुकाबले इस मार्ग पर एवरेज भी कम रहता है। शीघ्र ही मार्ग पर रोडवेज के सुधार का काम करेंगे।
-हेमंत शर्मा, रोडवेज प्रबंधक, उदयपुर डिपो
Published on:
27 Feb 2024 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
