26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफल होने के ल‍िए रटे नहीं, व्यावहारिक सोच से करें अध्ययन, कॅरियर गाइडेंस सेमिनार में मिला मार्गदर्शन

करियर हाइट्स की कॉमर्स करियर गाइडेंस सेमिनार, होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

2 min read
Google source verification
career guidance

उदयपुर . विद्यार्थियों को सफल होने के लिए परम्परागत तरीकों से रटकर पढऩे की बजाय व्यावहारिक सोच के साथ अध्ययन करने की आवश्यकता है। इससे न केवल शिक्षा कॉर्पोरेट प्रबंधन के समान होगी बल्कि शिक्षार्थियों की गुणवत्ता तथा विश्वास में बढ़ोतरी उन्हें नए मुकाम तक पहुंचा सकती है।
यह बात आरएनटी मेडिकल हॉल में रविवार को कॅरियर हाइट्स की ओर से आयोजित सेमिनार में विवेक शर्मा ने कही। इस मौके पर कॅरियर हाइट्स डायरेक्टर सीए रोमिल जैन ने वाणिज्य के क्षेत्र में सम्भावनाओं एवं सीए व सीएस के नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह 12वीं के विद्यार्थियों को आरंभ से ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अकाउंटेंसी व इकोनॉमिक्स विषय पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उनके साथ गौरव सांखला ने बिजनेस स्टडीज तथा हिमांशु भंडारी ने मैथ्स की इम्पोर्टेंस पर चर्चा करते विद्याथियों संग अभिभावकों की जिज्ञासाओं को शांत किया।


मुख्य वक्ता सीए गौरव व्यास ने कॉमर्स के क्षेत्र में भविष्य उज्ज्वल की संभावनाओं को रेखांकित करते सीए पाठ्यक्रम में 3 वर्ष की ट्रेनिंग के औचित्य को सही ठहराया। उन्होंने देश के कई नामचीन लोगों के कॉमर्स बैकग्राउंड की जानकारी देते बताया कि निरन्तर परिश्रम एवं लक्ष्य पर संधान से ही सफलता अर्जित की जा सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने तकनीक के विस्तार और बदलती सरकारी नीतियों के कारण इस क्षेत्र में रोजगार की नई संभावनाओं को भी साझा किया।


मेध्‍ाावीी छात्रों का हुआ सम्मान
अंत में करियर हाइट्स व रेडियो पार्टनर 95 एफएम तडक़ा की ओर से उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने 11वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे।

READ MORE : अब वृद्धजन नीति में होगा ये बदलाव, समीक्षा बैठक में महसूस की जरूरत

मारुति सेवा समिति को जमना लाल बजाज अवार्ड
उदयपुर. समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उदयपुर की स्वैच्छिक उपभोक्ता संस्था मारुति सेवा समिति को जमना लाल बजाज अवार्ड से नवाजा गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्व अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने मुम्बई में आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रमोद झंवर को अवार्ड प्रदान किया। काउन्सिल फोर फेयर बिजनेस प्रेक्टिेसेस की ओर से वर्ष 2017 के लिए जमनालाल बजाज अवार्ड की घोषणा अवार्ड पेनल ज्युरी के अध्यक्ष न्यायाधीश कृष्णा (पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय) ने करते हुए उदयपुर की मारुति सेवा समिति का चयन उत्कृष्ट समाज सेवी संस्था की कैटेगरी में किया था।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग