2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म देखकर बनाया हत्या का प्लान, वृद्धा को मारकर डंपिंग यार्ड में शव जलाया, फिर जेवर बेचे

फिल्म से प्रभावित होकर लूट और हत्या कर फतहनगर में ढोल बजाने का काम करने वाली वृद्धा की हत्या कर गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

आरोपी गिरफ्तार: फोटो -पत्रिका नेटवर्क

फतहनगर (उदयपुर)। फिल्म से प्रभावित होकर लूट और हत्या कर फतहनगर में ढोल बजाने का काम करने वाली वृद्धा चांदी बाई (70) पत्नी पृथ्वीराज ढोली की हत्या कर गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने फतहनगर निवासी रमेश लोहार पुत्र फुलचन्द लोहार निवासी चगेडी रोड़ फतहनगर को गिरफ्तार किया।

जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राजसमंद जिले के कुरज निवासी सुन्दरलाल पिता नारूनान भाण्ड ने उसकी मासी चांदी बाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट 23 फरवरी को दर्ज कराई थी। इस पर मामले की जांच करते हुए पता चला कि 22 फरवरी को आखिरी बार चांदी बाई को रमेश के मकान के पास देखा था। आसपास के लोगों ने बताया कि सिल्वर कलर की वेन में चांदी बाई को बैठाकर ले जाना सामने आया।

यह भी पढ़ें : इस बात से नाराज प्रेमी ने गला दबाकर की युवती की हत्या, रातभर शव के पास सोया, ऐसे खुला राज

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दृष्यम फिल्म से प्रभावित होकर अपराध का प्लान बनाया। 9 जनवरी को जब अभियुक्त के परिवार में भाई के 12वें का कार्यक्रम था तो चांदी बाई गहने पहनकर ढोल बजाने आई थी, उसी दिन से चांदी बाई की हत्या कर गहने लूटने की कोशिश शुरू कर दी।

22 फरवरी को रमेश गुन्दली में रातीजगा के ढोल बजाने की झूठी बात बोलकर चांदी बाई को गाड़ी से ले गया। रमेश ने अंधेरा होने के बाद चांदी बाई की लोहे के पाने से सिर पर मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद गहने लूट लिए और मोबाइल बंदकर फेंक दिया। मृतका के शव को डंम्पिग यार्ड़ में जला दिया।

आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह दृष्यम फिल्म और क्राइम पेट्रोल देखते रहते थे। जिसके आधार पर यह प्लान किया था। वहीं पुलिस ने आरोपी के बातए स्थान से हड्डियां, दांत, दाढ़ बरामद किए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग