20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : मेनार मेले में सातवें दिन उमड़ा जनसैलाब , इस बार मेले में ही दिवाली मनाएंगे सैैकड़ोंं व्यापारी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
menar

video : यहां दीपावली के मौके पर खूब ब‍िकते हैं होली के रंग

उमेश मेनारिया/ मेनार. बर्ड विलेज मेनार कस्बे के सिरोला की छापर में आयोजित 22 वाँ अम्बा माता पशु मेला परवान पर है । धनतेरस पर हजारोंं लोग खरीदारी करने पहुंंचे । मेला समापन तिथि को 2 दिन आगे बढ़ाने के बाद मेला देखने लोगोंं की भीड़ उमड़ी । गत रात्रि चितौड़गढ़ के शिवानी एन्ड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी । राजस्थानी सहित फिल्मी गीतों पर नृत्य हुआ । भवाई नृत्य सहित राजस्थानी लोक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां पर समा बांधा । वहींं मुम्बई से आये कलाकार मोंटू भाई ने फिल्मो गीतों को नाट्य रूप में प्रस्तुतियां सबका दिल जीत लिया । शानदार प्रस्तुतियों पर कलाकारों का ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच गणपत लाल, सचिव सीमा रावल , उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया , पूर्व सरपंच ओंकार लाल, विजय लाल एकलिंग दासोत एवंं वार्ड पंचोंं ने कलाकारों को बर्ड आई व्यू मोमेंटो देकर स्वागत किया गया ।

इधर नारायण लाल दियावत ने बताया की मेले में अब तक सबसे महंगी भैंस जगदीश गाडोलिया भींडर से 1 लाख इग्यारह हाजर रुपये में वजा वजाखेड़ा निवासी नानालाल ने खरीदी । वहींं 1 लाख से भी कम की दर में दर्जनभर से अधिक पशुओ की बिक्री हुई । मेला स्थल पर डोलर , झूला , चकरी , मोत का कुआ , जादूगर शो, सर्कस देखने ग्रामीणों की भीड़ रही । वही खान-पान , व , मनिहारी श्रंगार , लोहे के समान, घरेलू समान, उन्नी वस्त्र कपड़े ,चाइना मार्केट एवम ऊनी वस्त्रो के आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही । व्यापारियों ने दीवाली पर्व की गत रात्रि अपने प्रतिष्ठानो को भव्य रोशनी से सजाया । वही दुकानों के बाहर दिए जलाकर प्रकाश पर्व के आगमन की पूर्व सँध्या दियो से मेले को रोशन किया। मेला समापन में एक दिन ही बाकी रहने से त्योहार के बावजूद भी ग्रामीणों की भीड़ रही । दूर दराज से हजारोंं लोग मेला देखने सपरिवार पहुँचे ।

व्यापारी मेले में मनाएंंगे

दिवाली उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया ने बताया की 31 अक्टूबर से शुरू हुए अम्बा माता पशु मेले का समापन आज बुधवार को होगा । इस बार मेले के सभी व्यापारी दीवाली का त्योहार मेले में ही मनाएगे।