
पावर हाउस से ठेकेदार को लाखों का इलेक्ट्रिक सामान गायब करते पकड़ा
विद्युत निगम घाटे की स्थिति से जूझ रहा है और मार्च क्लॉजिंग में आमजन से अधिकाधिक बाकियात वसूली के लिए सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। इसी बीच निगम को घाटा पहुंचाने वाला मामला भी सामने आया है। पावर हाउस से ठेकेदार की ओर से लाखों रुपए कीमत का इलेक्ट्रिक सामान गायब करना सामने आया।
मामला विद्युत निगम के देबारी स्थित पावर हाउस का है। यहां काम करने वाले ठेकेदार ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक सामान गायब करके अपने आवास पर इकट्ठा कर लिया। फिर उसे ट्रैक्टर में भरकर ले जा रहा था, जिसे लोगों ने देख लिया। ठेकेदार सामान को खुर्द बुर्द करता, इससे पहले ही बात कार्मिकों और इंजीनियरों में फैल गई। घटनाक्रम को लेकर एइएन को लिखे पत्र से जानकारी सामने आई। हालांकि डबोक थाना पुलिस ने इस संबंध में अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
निगम में इलेक्ट्रिक सामान चोरी करने का मामला पहली बार सामने आया है, जबकि इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि पूर्व में भी निगम की सम्पति चोरी होती रही हो।
यह बताया घटनाक्रम
एइएन के नाम लिखे पत्र में बताया गया कि कॉन्ट्रेक्टर फर्म विनायक इलेक्ट्रिकल के भावेश पुत्र सोहनसिंह रावत के आवासीय परिसर में अवैध रूप से विद्युत लाइन का सामान एकत्र किया गया था, जिसे त्रैक्टर में भरकर खुर्द बुर्द करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए सामान को जब्त कर सूचीबद्ध किया गया। इस दौरान निगम के कार्मिक गोविंदलाल डांगी, मदन मेघवाल, जीएसएस कार्मिक कमल मेघवाल मौजूद थे। जब्त सामग्री को फिलहाल रिको स्थित 33 केवी जीएसएस पहुंचाया गया है। विनायक इलेक्ट्रिकल के ठेकेदार के विरुद्ध निगम स्तर पर कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है।
निगम की सम्पति चोरी करने पर पुलिस कार्रवाई करवाई जाएगी। एइएन को एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे, जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दे दी है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गिरीश कुमार जोशी, एसइ, उदयपुर
Published on:
16 Mar 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
