
चेंजमेकर अभियान में अधिवक्ताओं ने रखी राय, कहा राजनीति में आगे आए युवा #changemaker
खेरवाड़ा. राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए चेंजमेकर्स महाअभियान में शुक्रवार को बार एसोसिएशन खेरवाड़ा के सदस्यों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विचार रखे। न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में आयोजित बैठक में महाअभियान की प्रशंसा करते हुए, अधिवक्ताओं ने कहा कि अभियान से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए।
उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए बार एसोसिएशन खेरवाड़ा के अध्यक्ष कचरूलाल मीणा ने कहा कि वर्तमान युग में राजनीति में भ्रष्टाचार, वंशवाद एवं चाटुकारिता चरम पर है। इसको मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा एवं समाज की सच्ची सेवा करने के लिए नि:स्वार्थ रूप से राजनीति से जुडऩा होगा, तभी समाज में बदलाव आएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता बलवीर सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में आयेगे तो समाज में बदलाव आएगा। राजनीति में युवाओं को अपनी अधिक सक्रियता दिखानी होगी। अधिवक्ता मोतीलाल जोदावत ने राजनीति से वंशवाद खत्म करने, युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने एवं बिना किसी लोभ के राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कंसारा, आशीष दोवडिय़ा, दिनेश मीणा, मंशाराम, कयूम शेख, राजेन्द्र डामोर, रामलाल खराड़ी, पंकज राठौड़ ने भी विचार रखे।
READ MORE: विद्यार्थियों ने बांधे 101 परिण्डे
अदवास. स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने ग्रीष्मकालिन अवकाश के दौरान शुक्रवार सुबह गांव में पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे। इससे पूर्व युवा टीम की बैठक छात्र भूपेन्द्र कलाल के सान्निध्य में हुई। जिसमें प्रचण्ड गर्मी में पक्षियों के लिए जल प्रबन्ध करने का निर्णय लिया। इसके बाद बच्चों ने अपने-अपने घरों से पुरानी मटकियों को लेकर रंग रोगन कर उस पर प्रेरणादायक स्लोगन लिखे। बच्चों ने बताया कि अभियान रूपी इस कार्य को हमने बर्थडे वॉटर हाउस नाम दिया है। इसके बाद सभी बच्चों ने गांव के मुख्य चोराहे पर स्थित पेड़ों पर दस परिण्डे बांधे।
उसके बाद गांव की बावड़ी, सुथार मोहल्ला, सुथार मंगरी, जैन मोहल्ला, मेघवाल बस्ती सहित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पेड़ों पर दस-दस परिण्डे बांधे गए। इस दौरान युवा टीम ने परिन्डों में प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने बालकों की ओर से पक्षियों के लिए किए जा रहे इस पुनित कार्य की खुब सहारना की। इस दौरान कल्पेश कलाल, नवदीप जैन, संदीप तेली, रिषभ, नरेश भावसार, अनिल चौबीसा, हिना व पुुजा जैन ने सहयोग दिया।
Published on:
19 May 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
