
उदयपुर में यहां संविदाकर्मियों के बाद अब मंत्रालयिक कर्मचारी भी उतरे हड़ताल पर, मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा पत्र
हंसराज सरणोत / फलासिया. पंचायतीराज विभाग में पिछले दो सप्ताह से जारी नरेगा संविदाकर्मियों की हड़ताल का जहां एक तरफ अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। वहीं शुक्रवार से पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने भी इस हड़ताल को समर्थन देने के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के संबंध में फलासिया ब्लॉक के कर्मचारियों ने विकास अधिकारी को पत्र भी सौंपा।
शुक्रवार दोपहर फलासिया ब्लॉक अन्तर्गत कार्यरत पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी एकजुट होकर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने बीडीओ अशोक डिण्डोर को पत्र सौंपते हुए बताया कि मंत्रालियक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू सहित वाजिब मांगों के संबंध में सभी कर्मचारी शुक्रवार से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है।
इसके अलावा मंत्रालयिक कर्मचारी मनरेगा संविदाकर्मियों द्वारा दो सप्ताह से की जा रही हड़ताल को भी खुला समर्थन देंगे। पत्र सौंपने वालों में सुंदरलाल, नीलम, शांतिलाल, भूरी डामोर, रामगोपाल खराड़ी, गोपाल लोहार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
बीडीओ को दिया ज्ञापन
गींगला पसं. नियमितिकरण एवं एलडीसी भर्ती 2013 को पुन: चालू करने की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से नरेगा संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को एलडीसी पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ने भी संयुक्त बैठक कर अपनी मांगों को लेकर कुराबड़ बीडीओ विजेन्द्र शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि अन्य विभागों की तरह पंचायतीराज कर्मचारियों का कैडर रिव्यू पदोन्नति के आदेश प्रदान करने, एलडीसी भर्ती 2013 को शीघ्र पूर्ण करने, गृह जिले में स्थानातंरण में शिथिलता प्रदान करने आदि की मांगे रही। ज्ञापन सौंपने में एलडीसी संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सालवी, नरेगा संविदा संघ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चौधरी, वरदीचंद पटेल आदि मौजूद थे।
ज्ञापन सौंपा, रखी मांगें
लसाडिय़ा. राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष उदयलाल मीणा, उपाध्क्ष देवीलाल मीणा, कोषाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल, सचिव कैलाश मीणा, मंत्री लक्ष्मणलाल मीणा, मलाराम जाट, जगदीश आदि सदस्यों ने नरेगा संविदा कार्मिको के आन्दोलन के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार लसाडिय़ा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन शाखा लसाडिय़ा द्वारा पंचायत से लेकर विभाग स्तर पर शासन की रीढ़ के रूप में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचार वर्षो से संविदा का दंश झेल रहे। पंचायतीराज को लम्बित भर्तिया पूर्ण कराने की मांग को लेकर संविदा कार्मिकों द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है।
संविदा कार्मिकों ने उठाई मांगें
सराड़ा. सराड़ा व सेमारी पंचायत समिति में कार्यरत मनरेगा के संविदा कार्मिकों ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अंशुलसिंह व विकास अधिकारी विशाल छीपा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रमेश मीणा, ओमप्रकाश टेलर, हेमंत जोशी, शंकरलाल पटेल, मोहनलाल मीणा सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।
खेरवाड़ा. पंचायतीराज मंत्रायलिक कर्मचारी संगठन राजस्थान के आह्वान पर खेरवाड़ा के पंचायतीराज मंत्रायलिक कर्मचारी शुक्रवार को आंदोलन पर उतरे। कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न न्यायसंगत मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया है। इसके विरोध में सभी पंचायतीराज मंत्रायलिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन समय तक आंदोलनरत रहकर कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस को लेकर कर्मचारियों ने खेरवाड़ा उपखण्ड़ अधिकारी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।
आंदोलन को दिया समर्थन
धरियावद. संविदा मनरेगा कर्मिकों की ओर से कैडर स्ट्रेंड रिव्यू, लम्बित भर्ती पूर्ण करने, गृह जिले में स्थानांतरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रही हड़ताल का शुक्रवार सुबह धरियावद पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन शाखा के कर्मिकों ने समर्थन दिया। संघ अध्यक्ष कमलेन्द्रसिंह राणावत व धासीराम मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपखंड अधिकारी वरसिंह गरासिया व बीडीओ रमेश धनदें को सौंपा। इसके बाद आयोजित सभा को संरक्षक दीपकपुरी, नरेन्द्र आमेटा, गुंजन डामोर, राजेश जैन, मनीष, ओमप्रकाश, संविदा मनरेगा संघ उमेर अहमद, सांवरिया, संदीप कोठारी, भरत लबाना आदि ने सम्बोधित किया।
Published on:
19 May 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
