
मुकेश हिंगड़/ उदयपुर. पत्रिका समूह ने स्वच्छ राजनीति के लिए शुरू किए महाअभियान चेंजमेकर, बदलाव के नायक के अंतर्गत चेंजमेकर्स की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ मेें अप्रैल में शुरू हुए इस अभियान के तहत 47758 चेंजमेकर और वालंटियर स्वच्छ राजनीति की इस पहल से जुडे। अलग-अलग टास्क में प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष पर रहे चेंजमेकर दावेदारों की विधानसभावार रैंकिंग सूची जारी की गई है। इन क्षेत्रों में अब जनता के सामने विधानसभा प्रत्याशी के रूप में ये विकल्प भी उपलब्ध हैं। इनमें से जो चेंजमेकर चुनाव लडना चाहेंगे, वे मैदान में उतर सकते हैं। इनकी लिस्ट राजनीतिक दलों को भी दी जा रही है, ताकि अच्छे संभावित प्रत्याशियों का विकल्प उन्हें उपलब्ध हो सके। इसके साथ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के संभावित प्रत्याशियों की सूची भी प्रकाशित की जा रही है, ताकि जनता स्वयं देख सके कि उनके लिए बेहतर प्रत्याशी कौन हो सकता है।
विधानसभा क्षेत्र-मावली
चेंजमेकर
- अमरेश आचार्य
- प्रेमशंकर मालवीया
-किशोर सिंह चुण्डावत
- प्रतापसिंह कितावत
- नरेंद्र त्रिपाठी
सलूंबर
- हेमेंद्र सिंह राठौड़
- कन्हैयालाल पटेल
-नाहरसिंह राठौड़
- लक्ष्मीनारायण पंड्या
- चंद्रशेखर जोशी
गोगुंदा
- नरपतसिंह झाला
- सोहन गरासिया
- निर्मलसिंह राणावत
- लोकेश वैष्णव
Published on:
08 Oct 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
