
उदयपुर . राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान के तहत जिलेभर में आयोजन हुए। समाज में स्वच्छ राजनीतिक तस्वीर को लेकर हर वर्ग संकल्पित हुआ।
गोगुन्दा. विधानसभा में बुधवार को अभियान की शुरुआत की गई। कस्बे के आजिविका ब्यूरो कार्यालय में अभियान के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रिका के इस मिशन से साफ छवि के व्यक्तियों का राजनिति में आना संभव होगा। वे कार्यकर्ता के रूप में अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर सकेंगे। अभियान से राजनीति से दूर रहने वाले व्यक्ति भी जुड़ेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजू, राहुल, किशन आदि मौजूद थे।
अभियान के तहत हुई बैठक
मावली (निप्र). डाक बंगले पर बुधवार शाम 4 बजे अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई। मावली विधानसभा क्षेत्र से कई युवाओं ने भाग लिया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बसंतकुमार त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों पर प्रकाश डालते हुए आगामी चुनाव में जनता को राहत देने की बात कही। इसके बाद खेमराज कडेला ने कहा कि अभियान जनता के लिए सराहनीय कदम है। जिससे राजनीति में स्वच्छता आएगी।
राकेश मीणा ने चेंजमेकरों एवं वॉलियन्टरों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे के लिए प्रेरित किया। एडवोकेट ललित वसीटा ने कहा कि इससे युवा मतदाताओं में भी जागृति आएगी और क्षेत्रीय मुद्दे प्रखर होंगे। गोपालसिंह आसोलिया ने राजनीति के संकल्प में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। इसके बाद चेंजमेकर एवं वॉलियन्टर का आवेदन भरकर नामांकन किया गया। बैठक में महिला सरपंच किरणबाला विजयवर्गीय ने भी युवाओं को इस अभियान से जुडऩे की बात कही। अन्त में मानव शृंखला बनाकर संकल्प लिया।
सिराज मोहम्मद, राजेन्द्रकुमार गोखरू, डॉ. भरत विजयवर्गीय, रोहित जोशी, देवनारायण वीरवाल, विनय डगले, गोविन्द यादव, भगवानलाल जाट, राजकुमार माली, जगपालसिंह बगावत, निर्मल लोढ़ा, प्रदीप चाष्टा
मौजूद थे।
सलूंबर. विधानसभा क्षेत्र के सराड़ा में बैठक हुई, जिसमें भगवतीलाल शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन केशवलाल पटेल, देवीलाल सुथार ने विचार रखे। आमजन की भागीदारी रही।
फतहनगर. अभियान के तहत नगर में आयोजन हुए। यहां एक समारोह में युवाओं ने चेंजमेकर के लिए संकल्प लिए। अभियान में सांवलिया सेठ मंदिर के पुजारी भी शामिल हुए।
भीण्डर. अभियान में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं सहित लोगों में जोश देखा जा रहा है। अभियान पर विश्वास जताते हुए आवेदन किए गए। इसमें युवाओं ने बताया कि आज के समय में राजनीति में युवाओं व प्रबुद्धजनों को आगे आने की जरुरत हो चुकी है। जिससे राजनीति में बदलाव होगा और इससे देश को नया आयाम मिलेगा।
Published on:
20 Apr 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
