
उदयपुर . दो मंत्रियों की मौजूदगी और सामने कुर्सियां खाली। कुछ पर बैठे तो इक्का-दुक्का जनप्रतिनिधि और अफसर। उदयापोल से सरस डेयरी तक सडक़ डामरीकरण कार्य शुभारंभ समारोह में गुरुवार को इस तरह के ही हालात रहे। संभवत: कुछ लोग प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के विरोध के चलते नहीं आए और पार्षदों तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता आयोजन की सूचना पहुंचा नहीं पाए।
समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली मंचासीन थे लेकिन सामने की कई कुर्सियां खाली पड़ी थी। खाली कुर्सियों को लेकर दिन भर सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल हुए जिसमें लोगों ने अपने अंदाज में कमेंट लिखे थे।
उदियापोल क्षेत्र की संख्या भी कम थी
इसी स्थान के पास यूआईटी की ओर से रोडवेज बस स्टैंड के पीछे से माली कॉलोनी तक सडक़ को लेकर गत वर्ष हुए कार्यक्रम में भीड़ थी लेकिन गुरुवार के कार्यक्रम में गिनती के लोग थे। बताते है कि उदयापोल क्षेत्र से जुड़े लोग व कई व्यापारी भी कार्यक्रम में नहीं गए क्योंकि कुछ एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट से नाराज है। वहीं, पीडब्ल्यूडी की ओर से अतिथियों के अलावा किसी को निमंत्रण नहीं दिया जिससे पार्टी के पदाधिकारी, नगर निगम के समिति अध्यक्ष, पार्षद आदि नहीं पहुंचे।
आधा-अधूरा बताया फिर फोन नहीं उठाया
एडिशनल चीफ इंजीनियर एमएल वर्मा से पत्रिका रिपोर्टर ने इस संबंध में जानकारी चाही। जब उनसे कार्यक्रम को लेकर किसी तरह के विरोध की बात पूछी तो उन्होंने नकारा। मंचस्थ अतिथियों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने के संबंध में पूछा तो फोन काट दिया। फिर दुबारा फोन ही नहीं उठाया।
Published on:
20 Apr 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
