30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथों की हो रही सार संभाल, घरों पर फहराने लगी पताकाएं

- जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर जोर-शोर से हो रही तैयारियां

less than 1 minute read
Google source verification
रथों की हो रही सारसंभाल, घरों पर लगने लगी पताकाएं

रथों की हो रही सारसंभाल, घरों पर लगने लगी पताकाएं

उदयपुर. मेवाड़ के आराध्य भगवान जगदीश की रथयात्रा 20 जून को निकाली जाएगी। इसको लेकर इन दिनों जगदीश चौक और आसपास के क्षेत्र में सुबह से देर रात तक श्रद्धालु विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए हैं। रथों के रखरखाव का काम जोरों पर है, वहीं भक्त अपने-अपने घरों पर फहराने के लिए पताकाएं ले जा रहे हैं। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के राजेंद्र सेन ने बताया कि 10 जून से प्रभु जगन्नाथ स्वामी की छवि छपे ध्वज का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस ध्वज को श्रद्धालु जगदीश चौक स्थित कार्यालय से समिति के संयोजक दिनेश मकवाना के सानिध्य में साहिल पुजारी, महेश पुजारी, लोकेश वैष्णव, दिलीप तंबोली, श्याम सोनी, कैलाश जीनगर, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ से प्राप्त कर रहे हैं। इस बार 10,000 ध्वजा पताकाएं तैयार करवाई गई है।
रथ यात्रा को लेकर विभिन्न संगठन और समाज के प्रतिनिधि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीले चावल रखकर निमंत्रण दे रहे हैं।

दूसरी ओर जगदीश मंदिर में निकलने वाली पारंपरिक रथयात्रा को लेकर छोटे रथ की सार-संभाल, रंग-रोगन का काम पुजारी परिवार द्वारा किया जा रहा है।
रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में रजत रथ की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। चांदी पर पॉलिस और अन्य कार्य पूरा हो चुका है।