9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने अचानक दिल्ली से आने वाली ट्रेन की रद्द, यात्री हो रहे परेशान

रेलवे की ओर से अचानक इस ट्रेन को रद्द कर देने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इधर, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के टिकट अब भी बुक हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
chetak express train

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/उदयपुर. रेलवे की ओर से गत दिनों से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था। इसमें दिल्ली से उदयपुर आने वाली चेतक एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे की ओर से अचानक इस ट्रेन को रद्द कर देने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इधर, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के टिकट अब भी बुक हो रहे हैं।


रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड की ओर से गत दिनों कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था। इस सूची में दिल्ली से उदयपुर आने वाली चेतक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20473 भी शामिल है। जिसे एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक के लिए रद्द किया जाना था। सूची के अनुसार शनिवार को ट्रेन के बुक सभी टिकट निरस्त करते हुए इस ट्रेन को ऑनलाइन सिस्टम से हटा दिया गया। इसकी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को लगने पर उन्होंने तुरंत रेलवे बोर्ड से पत्राचार शुरू किया और इस ट्रेन को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके कैंसलेशन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस में घुसा ट्रेलर, मची अफरा-तफरी

ऑनलाइन टिकट लेने वालों को होगी खासी परेशानी
दिल्ली से उदयपुर आने वाले कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट लिया था। उनकी सीट भी कंफर्म हो चुकी थी। ट्रेन रद्द होने की वजह से सारे टिकट रद्द हो गए। ऐसे में ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के खातों में पुन: टिकट की राशि आ गई है। इन लोगों को ट्रेन सुचारू होने पर टिकट मिलेगा या नहीं इसकी चिंता सता रही है।


नए सिरे से करवाने होंगे टिकट बुक
सूत्रों के अनुसार दिल्ली से उदयपुर आने वाली चेतक एक्सप्रेस को यदि पुन: सुचारू किया जाता है तो सभी यात्रियों को पुन: टिकट लेने होंगे। ऐसे में जिन यात्रियों के टिकट पहले कंफर्म हो चुके थे, उन्हें खासी परेशानी होगी। रेलवे के काउंटर से टिकट कटवाने वाले कई यात्री इस संबंध में पूछताछ करने भी पहुंचने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : Good News: अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी

छुट्टियों और शादियों की बुकिंग
कोरोना के चलते दो साल बाद इस बार बड़ी संख्या में शादियां हो रही है। ऐसे में 14 दिसंबर तक शादी-ब्याह में भाग लेने वालों के लिए लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा रखे हैं। दूसरी ओर कई लोगों ने सर्दियों की छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान भी बनाया हुआ है। ऐसे पूरे माह दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली की यह महत्वपूर्ण ट्रेन बुक थी।


नॉर्दन रेलवे ने किया रद्द
नॉर्दन रेलवे की ओर से चेतक एक्सप्रेस की दिल्ली से उदयपुर आने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है। हमने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में पत्र लिखा है कि यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसे रद्द नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि इस ट्रेन का कैंसलेशन निरस्त करके इसे सुचारू रखा जाएगा।
कैप्टन शशि किरण, मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे