scriptअसमंजस खत्म…बंद होने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश रोका | Patrika News
उदयपुर

असमंजस खत्म…बंद होने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश रोका

प्रदेश के 837 विद्यालय बंद होने की सूची में, उदयपुर के कई स्कूल शामिल

उदयपुरMay 12, 2025 / 05:37 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium Schools Admissions can be done on Bhama Shah Recommendation
उदयपुर. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालयों में प्रवेश को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगा दिया, जिन्हें बंद करना है। हालांकि, ऐसे विद्यालयों की सूची जारी नहीं की, लेकिन शाला दर्पण में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी है। राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा विभाग और सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। पत्रिका की खबर के बाद शिक्षा विभाग ने बंद होने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी। प्रदेश में ऐसे 837 विद्यालय हैं, जिन्हें सरकार ने बंद करने के लिए चिह्नित कर रखा है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। इसमें प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया था। 7 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि, सरकार बड़ी संख्या में महात्मा गांधी विद्यालयों को बंद करना चाहती है। इन विद्यालयाें में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई फैसला नहीं किया था। अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर बंद होने वाले विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। शेष विद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

15 जून तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सत्र 2025-26 के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया, इसके तहत 7 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 16 जून को ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की सूची स्कूल बोर्ड पर चस्पा होगी। 17 जून को लॉटरी और 18 जून को प्रवेश मिलने वालों की अंतिम सूची विद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। 19 जून तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी और एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / असमंजस खत्म…बंद होने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश रोका

ट्रेंडिंग वीडियो