25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कमेटी की बैठक में भाग लेकर पहली बार उदयपुर आए कांग्रेस सीडब्ल्यूसी मेंबर रघु की अगवानी में नहीं आए सीपी जोशी के वफादार

www.patrika.com/rajasthan-news

3 min read
Google source verification
CONGRESS RALLY

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी मेंबर रघु की अगवानी में नहीं आए सीपी जोशी के वफादार

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के नवनियुक्त सदस्य रघुवीर सिंह मीणा के नई दिल्ली में कमेटी की बैठक में भाग लेकर पहली बार उदयपुर आगमन पर बड़े आयोजन के नाम पर उनके समर्थकों ने रघुवीर की ताकत बताई। इस आयोजन में रघु के स्वागत में मेवाड़ के कई बड़े नेता अदृश्य रहे और उसमें सबसे ज्यादा सीपी जोशी गुट के अधिकतर नेता है। साथ के साथ हर विधानसभा से रघु के नजदीकी खास नेताओं ने उनके सामने टिकट की दावेदारी तक जताई। रघुवीर की नियुक्ति के बाद रघु अजमेर से वाया भीलवाड़ा चित्तोड़, मंगलवाड़ होते हुए उदयपुर पहुंचे और रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। जैसे ही वे उदयपुर जिले में पहुंचे तो रास्ते में आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के कस्बों-गांवों में उनका स्वागत किया गया। मीणा जैसे ही प्रतापनगर चौराहा से रैली के रूप दुपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ टाउनहॉल पहुंचे। रास्ते में बड़े स्तर पर उनका स्वागत किया गया और जगह-जगह भीड़ के चलते जाम भी लगा। रघुवीर की नियुक्ति और उनके स्वागत के इस कार्यक्रम ने उदयपुर की राजनीति में नई सरगर्मियां खड़ी कर दी है तो कई विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सामने टिकट मांगने वाले भी खुलकर अब सामने आए है।

सीपी के करीबी बड़े नेता नहीं आए
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी की जगह सीडब्ल्यूसी में आए रघुवीर के इस कार्यक्रम में सीपी के प्रमुख और बड़े नेता इस कार्यक्रम में नहीं आए जबकि इसमें संभाग के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया था। इस गुट के माने जाने वाले पूर्व मंत्री दयाराम परमार, झाड़ोल विधायक हीरालाल दरांगी, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, पुष्करलाल डांगी, उदयपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़े दिनेश श्रीमाली, कांग्रेस नेता विवेक कटारा, ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया नहीं आए। इसी तरह कांग्रेस नेता व उदयपुर के प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, भी नहीं थे तो वल्भनगर के पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत उदयपुर नहीं आए और उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया। सुखाडिय़ा रंगमंच पर कार्यक्रम में यह भी चर्चा थी कि उदयपुर शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा व देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला को छोड़कर संभाग के दूसरे जिलाध्यक्ष भी नहीं आए। ये भी चर्चा थी कि पूरे शहर में लगाए होर्डिंग्स में गिरिजा व्यास व संचालन समिति के अध्यक्ष त्रिलोक पूर्बिया के फोटो भी नहीं लगाए। सबसे बड़ी बात यह है कि राजसमंद से लक्ष्मण सिंह रावत व गुणसागर कर्णावट जैसे वरिष्ठ नेता भी इस आयोजन में आए।

READ MORE : video : उदयपुर में सूचना सहायक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूर्व में भी ले चुका है 5.50 लाख रुपए


रघु के सामने प्रमुख सीटों पर दिखाई ताकत
- उदयपुर शहर : पंकज कुमार शर्मा और सुरेश श्रीमाली ने ताकत दिखाई। इस क्षेत्र में गिरिजा व्यास, दिनेश श्रीमाली पहले से कतार में है।
- उदयपुर ग्रामीण : शंकर लाल मीणा व मोहन लाल (बछार) ने दावेदारी की है। यहां सज्जन कटारा और उनके बेटे विवेक कटारा पहले से कतार में है।
- खेरवाड़ा : बंशीलाल मीणा ने ताकत दिखाई, वहां दयाराम परमार लम्बे समय से विधायक रहे और अभी भी वे पूरी तैयारी में है।
- वल्लभनगर : रघु के कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने तो क्षेत्र में कुबेर सिंह चांवड़ा ने शक्ति बताई। वहां पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत अभी से तैयारियों में जुटे हुए है।
- झाड़ोल : सुनील भजात ने शक्ति दिखाई, वहां वर्तमान विधायक हीरालाल दरांगी लगे हुए है।

स्वागत में दोपहर से शाम हो गई
मीणा के स्वागत में रैली प्रतापनगर चौराहा से रवाना हुई, रास्ते में सुन्दरवास, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम, कुम्हारा का भट्टा, सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट एवं टाउन हॉल के बाहर कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। सुखाडिय़ा रंगमंच पर रघुवीर के अभिनन्दन समारोह में रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है वे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं उनके सहयोग से उनकी आशाओं पर खरे उतरेंगे। मीणा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि रघु की शालीनता ने सोनिया गांधी राहुल गांधी व अशोक गहलोत का मन मोह लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता शंकर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, जगदीशराज श्रीमाली, मांगीलाल गरासिया, पंकज कुमार शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, मोहसिन खान, सीमा पंचोली, गोरधन सिंह कोटड़ी, आर.डी. जावा, बसन्तीदेवी मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। रघु का जगह-जगह विभिन्न समाज, संगठनों व कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया। रघुवीर का रियाज हुसैन, अरुण टांक, सोमश्वेर मीणा, के.जी. मुन्दड़ा, दीपक सुखाडिय़ा, तीर्थ सिंह खैरलिया, गणपत चौधरी, डॉ. राव कल्याण सिंह, कौशल नागदा, चंदा सुहालका, सीमा पंचोली, नजमा मेवाफरोश, फिरोज अहमद शेख आदि ने भी स्वागत किया।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग