
उदयपुर . ठेले वालों को पुलिस की ओर से डंडा दिखाकर परेशान करने और यूनियन के नेताओं की वसूली पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की लाचारी पर कांग्रेस व भैरोंसिंह शेखावत मंच ने उन्हें घेरा। इन्होंने गृहमंत्री कटारिया से पूछा कि आपके बोलने से क्या होगा, आपने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा कि भाषण नहीं, आप अपने विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर क्या कर रहे हो वह बताओ। जब आपको पता है कि वसूली माफिया सक्रिय है और 20-20 रुपए में पुलिस की मदद से ठेले लग रहे हैं, यह जानकारी आपको है लेकिन अब तक इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों न कर सके, क्या आपकी पुलिस आपके नियंत्रण में नहीं है या ठेला माफिया ताकतवर है। उन्होंने कहा कि कटारिया लोक-लुभावने भाषणों से जनता को भ्रमित करते आए हैं।
मांगा इस्तीफा : भैरोंसिंह शेखावत जागृति मंच के महामंत्री दिलीपसिंह राठौड़ ने कहा कि एक तरफ गृहमंत्री सीना ठोक कर कहते हैं कि कोई एक पाई के भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर देखे, दूसरी ओर खुद ही अपने विभाग को कभी भू माफिया तो कभी ठेला माफिया बताते हुए भ्रष्टाचार में संलिप्तता स्वयं ही सिद्ध कर देते हैं। इन सब बयानों से कटारिया को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
फिर भी पुलिस चुप
प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा ने बयान में कहा कि कटारिया ने यह तो साबित कर दिया कि पुलिस ठेले वालों पर भारी है लेकिन वे और उनके अफसर कुछ भी नहीं कर सकते हैं। कटारिया सब जानते हैं कि पुलिस क्या-क्या गलत कर रही है लेकिन वे कार्रवाई करने की बजाय बयान दे रहे हैं।
ये कहा था कटारिया ने
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को नगर निगम परिसर में सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल पर 375 ठेला व्यवसाइयों को पथ विक्रय प्रमाण पत्र देेेेने के दौरान कहा था कि बिचारे ठेला वाला दिन भर मेहनत करता और रात को थका हारा घर जाने की तैयारी करता है तो ठेले से जुड़े नेता आंख दिखाता और दूसरी तरफ मेरी पुलिस डंडा। बिचारे इस गरीब को भी परेशान किया करते हैंं, मेरे ही विभाग का मामला है, मुझे अफसोस है।
Published on:
14 May 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
