
उदयपुर . सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के मामले मेंं अंतरराज्यीय चोर गैंग के दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उदयपुर, जयपुर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में इतनी अनगिनत वारदातें की कि उन्हें खुद पता नहीं। उदयपुर में भी 8-10 वारदातें स्वीकार की, लेकिन मोहल्लों का नाम मालूम नहीं होने से पुलिस को उन्हें लेकर गली-गली में घूमना पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गुरुकुल नगर नन्दुरबार महाराष्ट्र हाल उत्तमनगर रेवाड़ी निवासी जिम्मी उर्फ दीपक पुत्र विपिन शर्मा (हरियाणा) व खोल रेवाड़ी निवासी सुदेश पुत्र सज्जनसिंह यादव काफी शातिर आरोपित है। इनके विरुद्ध रेवाड़ी में 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। फरवरी में ही जिम्मी जेल से निकला था। सुदेश से दोस्ती कर वह अप्रेल में उदयपुर आ गया। यहां एक परिचित के घर रुकने के बाद रैकी की तथा बाद में अलग-अलग होटलों में रहते हुए 8-10 सूने मकानों में वारदातें की। मकानों से आरोपितों ने करीब एक किलो सोने व डेढ़ किलो चांदी के जेवर सहित लाखों रुपए की नकदी चुराना स्वीकार किया। नकदी को आरोपितों ने मौज शौक में उड़ा दिया, जबकि आभूषण अलग-अलग राज्यों में बेच दिए। पुलिस अब बरामदगी में जुटी है।
नील गाय से भिड़न्त, बाइक सवार की मौत
खेरोदा. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडि़न्दा के रानी डूंगला निवासी पिलसिंह पुत्र चैनसिंह रावत (23) वर्ष शनिवार को अपने घर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में भोपासागर के पास नील गाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर खेरोदा थानाप्रभारी पुनाराम गुर्जर मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचा। शाम होने के कारण रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। घटना स्थल पर आस-पास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की।
Published on:
14 May 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
