26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं अंतरराज्यीय चोर गैंग के दो बदमाश जो चढ़़ेे उदयपुर पुुुुलिस के हत्‍थे, इतनी वारदातें कर चुके हैं क‍ि खुद को भी नहीं पता

उदयपुर, जयपुर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में इतनी अनगिनत वारदातें की कि उन्हें खुद पता नहीं।

2 min read
Google source verification
ACCUSED ARRESTED

उदयपुर . सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के मामले मेंं अंतरराज्यीय चोर गैंग के दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उदयपुर, जयपुर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में इतनी अनगिनत वारदातें की कि उन्हें खुद पता नहीं। उदयपुर में भी 8-10 वारदातें स्वीकार की, लेकिन मोहल्लों का नाम मालूम नहीं होने से पुलिस को उन्हें लेकर गली-गली में घूमना पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गुरुकुल नगर नन्दुरबार महाराष्ट्र हाल उत्तमनगर रेवाड़ी निवासी जिम्मी उर्फ दीपक पुत्र विपिन शर्मा (हरियाणा) व खोल रेवाड़ी निवासी सुदेश पुत्र सज्जनसिंह यादव काफी शातिर आरोपित है। इनके विरुद्ध रेवाड़ी में 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। फरवरी में ही जिम्मी जेल से निकला था। सुदेश से दोस्ती कर वह अप्रेल में उदयपुर आ गया। यहां एक परिचित के घर रुकने के बाद रैकी की तथा बाद में अलग-अलग होटलों में रहते हुए 8-10 सूने मकानों में वारदातें की। मकानों से आरोपितों ने करीब एक किलो सोने व डेढ़ किलो चांदी के जेवर सहित लाखों रुपए की नकदी चुराना स्वीकार किया। नकदी को आरोपितों ने मौज शौक में उड़ा दिया, जबकि आभूषण अलग-अलग राज्यों में बेच दिए। पुलिस अब बरामदगी में जुटी है।

READ MORE : बचपन में लग गई ऐसी गंदी लत क‍ि गंदे काम को ही बना ल‍िया धंधा, पढ़़‍िए एक बच्‍चे के शातिर अपराधी में तब्‍दील होने की कहानी..

नील गाय से भिड़न्त, बाइक सवार की मौत
खेरोदा. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडि़न्दा के रानी डूंगला निवासी पिलसिंह पुत्र चैनसिंह रावत (23) वर्ष शनिवार को अपने घर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में भोपासागर के पास नील गाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर खेरोदा थानाप्रभारी पुनाराम गुर्जर मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचा। शाम होने के कारण रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। घटना स्थल पर आस-पास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग