scriptकोरोना को हरा 16 फिर डिस्चार्ज, 150 बिस्तर लगे इएसआईसी में | Corona defeated 16 then discharged, 150 beds in esic | Patrika News

कोरोना को हरा 16 फिर डिस्चार्ज, 150 बिस्तर लगे इएसआईसी में

locationउदयपुरPublished: Jun 04, 2020 07:10:41 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

जल्द भर्ती होंगे मरीज

कोरोना को हरा 16 फिर डिस्चार्ज, 150 बिस्तर लगे इएसआईसी में

कोरोना को हरा 16 फिर डिस्चार्ज, 150 बिस्तर लगे इएसआईसी में

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना को अब मरीज मात देने लगे हैं। बुधवार को कुल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसमें एमबी से 5, पेसिफिक उमरड़ा से 11 को घर भेजा गया है। अब तक एमबी में 85, पेसिफिक उमरड़ा में 59 और बेड़वास जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में 19 मरीज उपचाररत हैं। एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि फिलहाल 136 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। पिछले 24 घंटो में 109 नमूने लिए गए हैं। जबकि कुल 449 में से 359 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 5 संक्रमितों की मौत होने के बाद डिस्चार्ज सूची में 364 लोगों को शामिल किया गया है। कुल 92 भर्ती मरीजों में से 41 पॉजिटिव आए, जबकि 51 नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि बुधवार को पांच भर्ती मरीजों में से सभी नेगेटिव रहे।
———–

इएसआईसी में ये तैयारी अधीक्षक डॉ सुमन ने बताया कि इएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बिस्तर लगाए गए हैं। साथ ही यहां पर दौरा कर 7 चिकित्सकों और 20 नर्सेज की ड्यूटी लगाई गई है, डॉ महेश को वहां का प्रभारी बनाया गया है। अब जो भी मरीज आएंगे उन्हें वहां भर्ती किया जाएगा। फिलहाल यहां डॉ राजीव बुनकर, डॉ सृष्टि अग्रवाल, डॉ पंकज मीणा, डॉ वैभव, डॉ. सुरेशकुमार और डॉ देवेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यहां पर यहां पर साफ सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो