
आजमगढ़ क्राइम न्यूज
उदयपुर . बिट कॉइन की आड़ में पौंजी स्कीम चलाकर ठगने के शातिर आरोपी मनोज पटेल को भूपालपुरा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन से जोधपुर से गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध शहर की एक पीडि़ता ने बिट कॉइन के नाम पर लोगों से निवेश करवाने व पैसा एकत्रित कर गायब होने का आरोप लगाते हुए भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था।सीआई हरेन्द्र सिंह सौदा के नेतृत्व में एएसआई शमशुद्दीन ने आरोपी को जोधपुर जेल से गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में जोधपुर के पीपाड़ व पाली में गिरफ्तार हो चुका है। पीडि़ता ने उसके खिलाफ साढ़े बारह लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। बताया गया कि उदयपुर में करीब 8 हजार लोगों के 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डूबी है। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका के 31 मई के अंक में ‘क्रिप्टो करेंसी...करोड़पति बनने की चाह में आए रोड पर, उदयपुर में 8 हजार लोगों के डूबे 15 करोड़’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
कई लोगों ने कमाए थे डबल
इस स्कीम की शुरुआत में कई लोगों ने पैसा लगाने के बाद दोगुने पाए। इससे उत्साहित होकर राशि दोगुना करने के लालच में पूरी राशि लगा दी। कुछ ऐसे हैं जिन्हें स्कीम के लाभांश के रूप में तीन गुना के बजाय डेढ़ से दो गुना पैसा ही मिला। वे शेष लाभांश के लिए एजेन्टों को परेशान कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पैसे लगाते ही कंपनी बंद हो गई। कंपनी बंद होने के दौरान ऐसा पैसा लगाने वालों की संख्या काफी है। राजस्थान में उदयपुर, बूंदी, करौली, सवाईमाधोपुर व मध्यप्रदेश के ब्यावरा में ऐसे लोग ज्यादा हैं, जिनकी सारी राशि डूब गई।
READ MORE : video : पॉलिथीन,नशे और प्लास्टिक से आजादी के साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का लिया संकल्प
लावारिस बच्ची को शिशुगृह भिजवाया
उदयपुर. एमबी चिकित्सालय के 15 दिन पूर्व लावारिस हालत में मिली छह माह की लावारिस बच्ची को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष प्रभा शर्मा ने उपचार पूरा होने पर राजकीय शिशुगृह में प्रवेश दिलाने का आदेश दिया।प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि पैरालीगल वोलियन्टर गिरीराज माली व हेमंत शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को रिपोर्ट दी थी कि बच्ची को कोई लावारिस हालत में छोडकऱ चला गया। अध्यक्ष के समक्ष रिपोर्ट पेश होने पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए बच्ची का इलाज करवाने व उसके परिजनों का पता लगाने के आदेश दिए। आदेश की पालना में पीएलवी गिरीराज माली व हेमंत ने बच्ची के उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी देखरेख कर रहे है।
Published on:
10 Aug 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
