
आजमगढ़ क्राइम की खबरें
मो.इलियास/उदयपुर. सूरजपोल चौराहा स्थित पुराने तांगा स्टैण्ड पर गणेशोत्सव के दौरान शुक्रवार देर रात कवि सम्मेलन में लाउड स्पीकर बंद करवाने पहुंचे पुलिस जाप्ते को आक्रोश झेलना पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, आयोजकों और थानाधिकारी आदर्श कुमार के बीच धक्का-मुक्की हो गई। घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से थानाधिकारी को हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो कटारिया के कार्यक्रमों में नहीं जाएंगे। इस बीच, घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया जिसमें थानाधिकारी व भट्ट उलझते हुए दिख रहे हैं।शनिवार सुबह भाजपा के शहर जिला के पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में गृहमंत्री की जनसुनवाई में पहुंचे और सूरजपोल थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने की मांग करने लगे। कटारिया ने सभी से लिखित में देने को कहा। इस पर सभी ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, किरण जैन, चंचल अग्रवाल, लव बागड़ी, विष्णु प्रजापत, देवीलाल सालवी, रमेश जीनगर, कन्हैया वैष्णव, सुनील व्यास समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।गृहमंत्री पर सीआई को हटाने का दबाव उपमहापौर द्विवेदी ने कहा कि अगर भाजपा जिलाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले थानाधिकारी को नहीं हटाया गया तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। पदाधिकारी का अपमान पार्टी का अपना है, गृहमंत्री को कार्रवाई करनी होगी। देर रात तक शहर में अन्य आयोजन भी चल रहे थे, उन्हें तो किसी ने नहीं बंद करवाया। कानून सबके लिए एक होना चाहिए। चंचल अग्रवाल ने कहा कि जब तक सूरजपोल थानाधिकारी को नहीं हटाया जाएगा, तब तक वे उदयपुर में गृहमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं जाएंगे।यह रहा घटनाक्रम सूरजपोल स्थित पुराने तांगा स्टैण्ड पर गणेशोत्सव के तहत कवि सम्मेलन था। इसमें शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, उपमहपौर लोकेश द्विवेदी अतिथि थे। दस बजे के बाद तक लाउड स्पीकर बज रहा था। इस पर एक कांस्टेबल ने आकर साउंड बंद करने को कहा। जिलाध्यक्ष ने थानाधिकारी से फोन पर बात कर कांस्टेबल को यह कह कर भेज दिया कि कुछ देर के बाद समापन हो जाएगा। कुछ देर के बाद थानाधिकारी जाप्ते के साथ आयोजन स्थल पर पहुंच गए और तत्काल लाउड स्पीकर बंद करने को कहा। भट्ट, भाजपा पदाधिकारियों तथा आयोजक के साथ धक्का-मुक्की के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बार-बार कॉल आ रहे थे कंट्रोल रूम पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मामले में कोई लिखित परिवाद नहीं मिला है। मामले की जांच सीओ को दी गई है। अभी तक जो जानकारी में आया है, उसके अनुसार तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद करवाने के लिए रात को कंट्रोल रूम पर कई कॉल आए थे। रात 11, 11.30 व 12 बजे लगातार कॉल आने पर जाप्ता व अधिकारी मोहर्रम ड्यूटी में होने से सिंगमा को भेजा गया। सिंगमा की कोशिश के बावजूद किसी ने उसे बंद नहीं किया। बार-बार कंट्रोल रूम पर शिकायत आने पर मोहर्रम डयूटी से फ्री होकर सीआई मौके पर गए। वहां म्यूजिक सिस्टम बंद करने के लिए बोला तो कुछ झड़प हो गई। वो झड़प कैसी है, किससे किस बात को लेकर हुई, किसकी गलती थी, उसी बात को लेकर सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।
Published on:
23 Sept 2018 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
